झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / bharat

झारखंड के मंत्री ने दी यूपी के सीएम योगी को चुनौती, कहा- कुंभ नहाने जाऊंगा, दम है तो रोक के दिखाएं - MINISTER IRFAN ANSARI

झारखंड के मंत्री इरफान अंसारी ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को चुनौती दी है. उन्होंने कहा कि वो भी कुंभ नहाने जाएंगे.

MINISTER IRFAN ANSARI
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और मंत्री इरफान अंसारी (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 25, 2025, 7:06 PM IST

जामताड़ा: झारखंड सरकार के स्वास्थ्य मंत्री और जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को चुनौती दी है. चुनौती देते हुए कहा है कि वो कुंभ मेला में जाकर डुबकी लगाएंगे. यूपी सरकार को हिम्मत है तो रोक के दिखाए.

स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने यूपी के सीएम को चुनौती

झारखंड सरकार के स्वास्थ्य मंत्री और जामताड़ा के कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी अपने बड़बोलेपन को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहते हैं. एक बार फिर वो बयान को लेकर सुर्खियों में हैं. मंत्री इरफान अंसारी ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को खुली चुनौती दी है. चुनौती देते हुए कहा है कि महाकुंभ मेले में वो जाएंगे भी और स्नान भी करेंगे, डुबकी लगाएंगे. यूपी सरकार और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को हिम्मत है तो रोक लें.

मीडिया से बात करते मंत्री इरफान अंसारी (ईटीवी भारत)

जामताड़ा सदर अस्पताल में कार्यक्रम में भाग लेने के दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने कहा

दरअसल झारखंड सरकार के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी सदर अस्पताल में एक शिलान्यास समारोह में भाग लेने पहुंचे थे, जहां शिलान्यास करने के उपरांत मीडिया से वार्ता करते हुए कही. इरफान अंसारी ने कहा कि हेमंत सोरेन ने दरियादिल दिखाया है, जो वोट दिया, जो नहीं दिया सबके लिए काम करने का कहा है. राहुल गांधी ने जात पात को भूला कर सबको जोड़ने का संदेश देने का काम किया है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सीख लेनी चाहिए. इसी पर उन्होंने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को खुली चुनौती दे डाली.

मंत्री इरफान अंसारी इससे पहले भी अपने बयानों को लेकर विवादों रहे हैं. अब देखना है कि वो कुंभ नहाने जाते हैं कि नहीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details