रायपुर: बिहार में महागठबंधन की सरकार गिर गई. नीतीश कुमार ने इस्तीफा दिया फिर एनडीए के सपोर्ट से बिहार में दोबारा नीतीश कुमार सीएम बन गए. अब इस पूरे मामले में सियासी घमासान चरम पर है. बिहार से लेकर दिल्ली और छत्तीसगढ़ में इस मामले में राजनीति तेज हो गई है. नीतीश कुमार के एनडीए के आने पर छत्तीसगढ़ के शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने बयान जारी किया है. उन्होंने दावा किया है कि" भविष्य में बिहार जैसी स्थिति अन्य गैर भाजपा शासित राज्यों में भी देखने को मिलेगी.
"पूरा देश एक छतरी के नीचे आ जाएगा क्योंकि भाजपा और प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदीजी के नेतृत्व में किए जा रहे कार्यों से जनता प्रभावित है. इन कार्यों का उद्देश्य आम लोगों, गरीबों, मजदूरों, युवाओं और महिलाओं का विकास करना है. इसलिए हर कोई भाजपा और मोदी के साथ जुड़ना चाहता है. वर्तमान में यह बिहार में देखने को मिला है लेकिन आने वाले समय में अन्य राज्यों जो गैर बीजेपी शासित राज्य हैं वहां बिहार जैसी स्थिति देखने को मिलेगी ": बृजमोहन अग्रवाल, स्कूली शिक्षा मंत्री