छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / bharat

बिहार जैसी सत्ता परिवर्तन की स्थिति अन्य राज्यों में भी सामने आएगी: मंत्री बृजमोहन अग्रवाल

change of govt like Bihar बिहार में महागठबंधन की सरकार हटने और एनडीए की सरकार बनने पर छत्तीसगढ़ के शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि ऐसी स्थिति अन्य राज्यों में भी पैदा हो सकती है. गैर बीजेपी शासित राज्यों में ऐसा देखने को मिल सकता है.Minister Brijmohan Aggarwal

change of govt like Bihar
मंत्री बृजमोहन अग्रवाल

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 28, 2024, 10:22 PM IST

रायपुर: बिहार में महागठबंधन की सरकार गिर गई. नीतीश कुमार ने इस्तीफा दिया फिर एनडीए के सपोर्ट से बिहार में दोबारा नीतीश कुमार सीएम बन गए. अब इस पूरे मामले में सियासी घमासान चरम पर है. बिहार से लेकर दिल्ली और छत्तीसगढ़ में इस मामले में राजनीति तेज हो गई है. नीतीश कुमार के एनडीए के आने पर छत्तीसगढ़ के शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने बयान जारी किया है. उन्होंने दावा किया है कि" भविष्य में बिहार जैसी स्थिति अन्य गैर भाजपा शासित राज्यों में भी देखने को मिलेगी.

"पूरा देश एक छतरी के नीचे आ जाएगा क्योंकि भाजपा और प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदीजी के नेतृत्व में किए जा रहे कार्यों से जनता प्रभावित है. इन कार्यों का उद्देश्य आम लोगों, गरीबों, मजदूरों, युवाओं और महिलाओं का विकास करना है. इसलिए हर कोई भाजपा और मोदी के साथ जुड़ना चाहता है. वर्तमान में यह बिहार में देखने को मिला है लेकिन आने वाले समय में अन्य राज्यों जो गैर बीजेपी शासित राज्य हैं वहां बिहार जैसी स्थिति देखने को मिलेगी ": बृजमोहन अग्रवाल, स्कूली शिक्षा मंत्री

देश की जनता वंशवाद की राजनीति को पसंद नहीं करती: इस मसले पर छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा कि देश वंशवादी राजनीति को पसंद नहीं करती है. नीतीश कुमार एनडीए में स्विच करना चाहते थे. यह लोकतंत्र है किसी का घर तंत्र नहीं.

बिहार में महागठबंधन से नाता तोड़कर नीतीश कुमार ने एनडीए के साथ जाना पसंद किया. नीतीश कुमार ने नौवीं बार सीएम पद की शपथ ली है. अब देखना होगा कि इसका आने वाले लोकसभा चुनाव में क्या असर पड़ता है.

नीतीश कुमार की विश्वसनीयता अब खत्म हो गई, इससे INDI गठबंधन कमजोर नहीं होगा: भूपेश बघेल

नीतीश कुमार बोले- 'जहां थे वहीं फिर आ गए हैं, अब इधर-उधर जाने का कोई सवाल नहीं'

ABOUT THE AUTHOR

...view details