चंडीगढ़:पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को पेरिस जाने के लिए केंद्र सरकार की मंजूरी नहीं मिली, जहां खेलों के महाकुंभ ओलंपिक का आयोजन हो रहा है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सीएम भगवंत मान ओलंपिक में भारतीय हॉकी टीम का समर्थन करने के लिए पेरिस जाना चाहते थे. भारतीय हॉकी टीम को 4 अगस्त को अपना क्वार्टर फाइनल मैच खेलना है और पंजाब के मुख्यमंत्री मान इस मैच को देखने के लिए पेरिस जाना चाहते थे.
सुरक्षा कारणों से नहीं मिली मंजूरी
दरअसल, पेरिस ओलंपिक में खेलने गई भारतीय हॉकी टीम में ज्यादातर खिलाड़ी पंजाब से हैं. सीएम भगवंत मान भारतीय टीम का हौसला बढ़ाने के लिए पेरिस जाना चाहते थे. सूत्रों के मुताबिक गृह मंत्रालय ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए उन्हें पेरिस जाने की मंजूरी नहीं दी.
पेरिस जाने की मंजूरी नहीं मिलने के बाद सीएम भगवंत मान ने भारतीय हॉकी टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह से फोन पर बात की. बातचीत में सीएम मान ने कहा, 'मैं आपका हौसला बढ़ाने के लिए (पेरिस) आना चाहता था लेकिन मुझे राजनीतिक मंजूरी नहीं मिली. मैं क्वार्टर फाइनल मैच देखने के लिए जाने की योजना बना रहा था लेकिन केंद्र सरकार ने कहा कि मैं नहीं जा सकता. मैं वहां (पेरिस) नहीं आ पाऊंगा लेकिन मैं आपके साथ हूं.'