अहमदाबाद: गुजरात के पाटन जिले में एक मेडिकल कॉलेज के 18 साल के MBBS छात्र की मौत हो गई. आरोप है कि उसके सीनियर्स छात्रों ने उसे रैगिंग के दौरान तीन घंटे तक खड़ा रखा. इसके चलते वह बेहोश हो गया. कॉलेज ने शनिवार को हुई इस घटना की जांच शुरू कर दी है. एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी.
मृतक छात्र लंबे समय तक खड़े रहने के कारण बेहोश हो गया था. जानकारी के अनुसार कॉलेज में MBBS फर्स्ट ईयर का छात्र था. इस संबंध में कॉलेज के डीन डॉ हार्दिक शाह ने बताया कि पीड़ित अनिल मेथानिया शनिवार रात पाटन के धारपुर में GMERS मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के एक छात्रावास में अपने वरिष्ठों ने रैगिंग के दौरान तीन घंटे तक खड़े रहने के बाद बेहोश हो गया और उसकी मौत हो गई.
सीनियर्स ने छात्र को 3 घंटे खड़े किया
कॉलेज के डीन डॉ हार्दिक शाह ने बताया कि पीड़ित अनिल मेथानिया शनिवार रात पाटन के धारपुर स्थित GMERS मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल में अपने सीनियर्स ने रैगिंग के दौरान कथित तौर पर तीन घंटे तक खड़े रहने के बाद बेहोश हो गया और उसकी मौत हो गई.