चंडीगढ़: पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट ने बड़ा फैसला लेते हुए चंडीगढ़ में मेयर चुनाव को 29 जनवरी तक के लिए टाल दिया है. साथ ही हाईकोर्ट ने चंडीगढ़ प्रशासन को मेयर चुनाव के लिए नई अधिसूचना जारी करने का आदेश भी दिया है.
बता दें कि कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (AAP) ने चुनाव प्रक्रिया और चुनाव की तारीख को लेकर हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी. इस पर अब कोर्ट ने अपना फैसला सुनाया है. इस बीच मेयर चुनाव के लिए बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है.
बीजेपी ने मेयर पद के लिए हरप्रीत कौर बबला को अपना उम्मीदवार बनाया है. सीनियर डिप्टी मेयर बिमला दुबे और डिप्टी मेयर लखबीर सिंह बिल्लू के नाम भी फाइनल हो चुके हैं.