दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट का बड़ा फैसला, चंडीगढ़ मेयर चुनाव 29 जनवरी तक स्थगित - MAYOR ELECTIONS

पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट ने चंडीगढ़ में मेयर चुनाव को 29 जनवरी तक के लिए टाल दिया है.

Punjab and Haryana High Court
पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट (फाइल फोटो)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 20, 2025, 5:02 PM IST

चंडीगढ़: पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट ने बड़ा फैसला लेते हुए चंडीगढ़ में मेयर चुनाव को 29 जनवरी तक के लिए टाल दिया है. साथ ही हाईकोर्ट ने चंडीगढ़ प्रशासन को मेयर चुनाव के लिए नई अधिसूचना जारी करने का आदेश भी दिया है.

बता दें कि कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (AAP) ने चुनाव प्रक्रिया और चुनाव की तारीख को लेकर हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी. इस पर अब कोर्ट ने अपना फैसला सुनाया है. इस बीच मेयर चुनाव के लिए बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है.

बीजेपी ने मेयर पद के लिए हरप्रीत कौर बबला को अपना उम्मीदवार बनाया है. सीनियर डिप्टी मेयर बिमला दुबे और डिप्टी मेयर लखबीर सिंह बिल्लू के नाम भी फाइनल हो चुके हैं.

AAP- कांग्रेस गठबंधन
गौरतलब है कि चंडीगढ़ में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी मिलकर चुनाव लड़ रही हैं, लेकिन दोनों पार्टियों ने अभी तक अपने पत्ते नहीं खोले हैं. AAP की छह महिला पार्षदों ने मेयर पद के लिए अपनी दावेदारी पेश की है. प्रेम लता और जसविंदर कौर टिकट की दौड़ में सबसे आगे चल रही हैं.

हालांकि, पार्टी नेताओं का कहना है कि इस संबंध में अंतिम फैसला पार्टी के संगठन सचिव संदीप पाठक लेंगे. दूसरी ओर कांग्रेस ने हिमाचल के विधायक कुलदीप राठौर को चुनाव के लिए पर्यवेक्षक नियुक्त किया है.

यह भी पढ़ें- आरजी कर रेप-मर्डर केस के दोषी संजय रॉय को उम्रकैद की सजा, 50 हजार का लगा जुर्माना

ABOUT THE AUTHOR

...view details