सड़क पर दिखा 'नर्क' का नज़ारा !....एक चिंगारी से आसमान छूने लगी आग की लपटें - Massive Fire on Hisar Sirsa Bypass - MASSIVE FIRE ON HISAR SIRSA BYPASS
Massive Fire broke out in rubber pipes on Hisar-Sirsa bypass : हरियाणा के हिसार-सिरसा बाईपास पर ट्रांसफॉर्मर में शॉर्स सर्किट से अचानक एक चिंगारी निकली और रबड़ की पाइपों में भीषण आग लग गई. आग की तेज़ लपटों को कई किलोमीटर दूर से देखा जा सकता था. अचानक लगी आग के काले धुएं के चलते आसपास के कॉलोनियों में रहने वाल लोगों को घुटन का सामना करना पड़ा.
हिसार :हरियाणा के हिसार में एक ट्रांसफॉर्मर के चलते सड़क किनारे रखे रबड़ के पाइपों में भीषण आग लग गई. आग की लपटें इतनी ज्यादा भयानक थी कि उससे उठ रहे धुएं के गुबार को कई किलोमीटर दूर से देखा जा रहा था.
रबड़ के पाइपों में लगी आग :सबसे पहले हिसार-सिरसा बाईपास से गुजर रहे मुसाफिरों ने देखा कि सड़क किनारे रखे गए रबड़ के पाइपों में आग लग गई है और उससे लगातार धुआं निकल रहा है. उन्होंने फौरन इसकी ख़बर पुलिस और दमकल विभाग को दी. ख़बर मिलते ही पुलिस और दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची. इसके बाद आग को देखते हुए पुलिस ने रोड को ब्लॉक कर दिया और वहां से गुजरने वाले लोगों को आग वाली जगह के पास जाने से रोक दिया. वहीं आग को बुझाने की कोशिशें शुरू कर दी गई और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका.
ट्रांसफॉर्मर में तेज़ आवाज़ के साथ चिंगारी निकली : सबसे पहले रबड़ के पाइपों में आग देखने वालों ने बताया कि नजदीक के ट्रांसफॉर्मर में तेज़ आवाज़ के साथ चिंगारी निकली जिसके बाद उन्होंने रबड़ के पाइपों से आग की लपटें निकलती देखी.बताया जा रहा है कि सरकारी डिपार्टमेंट से पाइप लाइन बिछाने के लिए रबड़ पाइपों को सड़क के किनारे रखा गया था लेकिन शायद उन्होंने सोचा ना था कि जरा सी चिंगारी से इतनी ज्यादा भयानक आग लग जाएगी. आग की भीषणता का अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है कि काफी किलोमीटर दूर से धुएं के गुबार को देखा जा सकता था.आग के धुएं से आसपास के कॉलोनियों के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा.