कौशांबी में पटाखा फैक्ट्री में लगी भीषण आग कौशांबी:रविवार (25 फरवरी 2024) जिले के भरवारी कस्बे में स्थित पटाखा फैक्ट्री में अचानक आग लग गई. घटना में 7 लोगों की मौत हो गई. जबकि पांच अन्य लोग झुलस गए. इनमें कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है. दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहीं हैं. पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद अंदर फंसे लोगों को बाहर निकाला. झुलसे लोगों को अस्पताल भेजा गया है.
घटना कोखराज थाना क्षेत्र के भरवारी कस्बे की है. यहां पर रिहायशी इलाके से बाहर खल्लाबाद मोहल्ले में एक पटाखा फैक्ट्री है. रविवार की दोपहर यहां किन्ही कारणों से आग लग गई. इसके बाद तेज धमाके होने लगे. धुएं का गुबार देख लोग सहम गए. जिस वक्त यह घटना हुई उस वक्त कई लोग फैक्ट्री के अंदर ही मौजूद थे.मौके पर आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई. जानकारी मिलने पर पुलिस भी पहुंच गई. दमकल की कई गाड़ियों को बुला लिया गया. पुलिस अंदर फंसे लोगों को बाहर निकालने के प्रयास में जुट गई. कई लोगों को मशक्कत के बाद बाहर निकाल लिया गया, लेकिन तब तक 7 लोगों की जलकर मौत हो चुकी थी.
पुलिस के मुताबिक इस अग्निकाण्ड ने फैक्ट्री में काम करने वाले कौसर अली, शाहिद अली, शिवनारायण, रामभवन समेत सात लोगों की मौत हो गई. वहीं पटाखा फैक्ट्री में आग लगने की घटना की जानकारी मिलने पर एडीजी प्रयागराज भानु भास्कर, आईजी प्रयागराज प्रेम गौतम और एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव के साथ मौके पर पहुँचे. आग इतनी भयानक थी कि अंदर काम करने वाले मजदूरों के शव के हिस्से काफी दूरी पर मिले. आग नियंत्रित करने के लिए सीएफओ आरके पांडेय के नेतृत्व में पांच टाइम लगाई गई थी. केमिकल रसायन का प्रयोग कर आग को बुझाया गया.
एडीजी प्रयागराज भानु भास्कर के मुताबिक भरवारी कस्बे के खलीलाबाद में एक पटाखा फैक्ट्री में आग लग गई थी. पटाखा फैक्ट्री में आग लगने की वजह से तेज धमाका हुआ. इसमें कई लोग अंदर फंस गए था. जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. अंदर फंसे लोगों को मशक्कत के बाद बाहर निकाला जा सका. इस अग्निकांड में कुल सात लोगों की मौत हो गई. वहीं आठ अन्य लोगों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. कई लोगों के गायब होने की सूचना है.
यह भी पढ़ें :एक ही परिवार के 5 लोगों को लील गया कासगंज हादसा, गांव के हर घर में मातम