हल्द्वानी: उत्तराखंड के काठगोदाम और देहरादून से चलने वाली कई ट्रेन अगले कुछ दिनों के लिए निरस्त रहेंगी. रेलवे प्रशासन ने आदेश जारी करते हुए कहा कि मुरादाबाद मंडल के शाहजहांपुर-लखनऊ और रोजा-सीतापुर सिटी डबल रेल लाइन रेलखंड में रोजा स्टेशन पर यार्ड रिमॉडलिंग कार्य चल रहा है, जिसके चलते सात जुलाई से 5 अगस्त के बीच प्री नॉन इंटरलॉकिंग और नॉन इंटरलॉकिंग ब्लॉक के कारण कई ट्रेनों को कैंसिल किया गया है. वहीं कुछ ट्रेने रीशेड्यूल करके चलाई जाएगी. जिसके चलते उत्तराखंड से चलने वाली कई रेल गाड़ियों के संचालन पर भी असर पड़ेगा.
रेलवे की तरफ से जारी विज्ञप्ति के अनुसार ट्रेन संख्या 15043 लखनऊ काठगोदाम एक्सप्रेस भी इस प्री नॉन इंटरलॉकिंग के चलते 21 जुलाई से लेकर 31 जुलाई के बीच सिर्फ तीन दिन यानी 23, 27 और 30 जुलाई हो चलेगी, बाकी दिन कैंसिल रहेगी. वहीं अगस्त में भी ये ट्रेन एक अगस्त से लेकर 4 अगस्त तक कैंसिल रहेगी. हालांकि इस बीच एक तीन यानी तीन जुलाई को इस ट्रेन को संचालन होगा.
वहीं ट्रेन संख्या 15044 काठगोदाम लखनऊ जंक्शन एक्सप्रेस भी यहीं स्थित है. यहां भी 22 जुलाई से लेकर पांच अगस्त तक ये ट्रेन रद्द रहेगी. हालांकि इसी बीच भी 24 जुलाई, 28 जुलाई, 29 जुलाई और चार अगस्त को इस ट्रेन का संचालन होगा.