देहरादून: जंगलों की आग हमेशा उत्तराखंड को राष्ट्रीय स्तर पर चर्चाओं में लाती है, लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि उत्तराखंड के जंगल देश में सबसे ज्यादा धधक रहे हैं. दरअसल देश में वनाग्नि की घटनाएं अधिकतर राज्यों में रिकॉर्ड की जाती हैं. उत्तराखंड भी इन्हीं राज्यों में शुमार है. फॉरेस्ट सर्वे ऑफ इंडिया के वनाग्नि को लेकर दिए गए आंकड़े इस बात की तस्दीक करते हैं कि देश के कई राज्य वनाग्नि को लेकर चिंताजनक स्थिति में हैं, लेकिन राष्ट्रीय स्तर पर चर्चा उत्तराखंड जैसे छोटे राज्य की सबसे ज्यादा रहती है.
उत्तराखंड में आग की घटनाएं बाकी कई राज्यों से कम:वैसे देश के लिए वनाग्नि कोई नई समस्या नहीं है. पिछले सालों साल से जंगल यूं ही बदस्तूर जलते रहे हैं. हालांकि पहले जंगलों में आग को लेकर लोग इतनी ज्यादा जागरूक नहीं थे और ना ही राज्य सरकारों द्वारा आग बुझाने के लिए इतने प्रयास किए जाते थे. फॉरेस्ट सर्वे ऑफ इंडिया के आंकड़े बताते हैं कि 20 साल पहले भी इसी तरह जंगलों में आग लगने की घटनाएं हुआ करती थी. साल 2004 से 2017 तक के 13 साल के आंकड़े भी बेहद दिलचस्प दिखाई देते हैं. उस दौरान भी उत्तराखंड में आग की घटनाएं बाकी कई राज्यों से कम रिकॉर्ड की गयी थी.
उत्तराखंड से वनाग्नि के मामले में 13 राज्य आगे:2004 से 2017 में त्रिपुरा, तेलंगाना, मिजोरम, उड़ीसा, नागालैंड, मेघालय, मणिपुर, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, कर्नाटक, छत्तीसगढ़, असम और आंध्र प्रदेश में उत्तराखंड से ज्यादा वनाग्नि की घटनाएं घटित हुईं. उत्तराखंड में जंगलों की आग को लेकर राष्ट्रीय स्तर पर चर्चाओं की एक वजह राज्य का पर्यावरण को लेकर ज्यादा संवेदनशील होना भी है. प्रदेश का करीब 70 फ़ीसदी क्षेत्र वन आच्छादित है और वन विभाग के आंकड़े बताते हैं कि राज्य में वन संपदा बढ़ रही है. ऐसे में बाकी राज्यों में वनाग्नि की ज्यादा घटना होने के बावजूद उत्तराखंड का सुर्खियों में रहने के कई दूसरे कारण भी हैं.