उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / bharat

पिथौरागढ़ में आदि कैलाश मार्ग पर तीर्थ यात्रियों की कार दुर्घटनाग्रस्त, घायलों को एयरलिफ्ट कर एम्स ऋषिकेश भेजा गया - car accident in Kuti village

उत्तराखंड में पिथौरागढ़ जिले से बड़ी खबर सामने आई है. यहां कुटी गांव के पास आदि कैलाश जा रहे तीर्थ यात्रियों की कार हादसे का शिकार हो गई. इस हादसे में चार लोग घायल हो गए. प्रशासन ने घायलों का रेस्क्यू कर आर्मी हॉस्पिटल गुंजी में भर्ती कराया, जहां से तीन को एयरलिफ्ट कर एम्स ऋषिकेश भेजा गया.

ROAD ACCIDENT ON ADI KAILASH MARG
आदि कैलाश मार्ग पर कार दुर्घटनाग्रस्त (फोटो- X अकाउंट Uttarakhand DIPR)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : May 23, 2024, 7:04 PM IST

Updated : May 23, 2024, 7:15 PM IST

पिथौरागढ़:सीमांत जिले पिथौरागढ़ में बड़ा हादसा हो गया. यहां आदि कैलाश जा रहे तीर्थ यात्रियों की कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस हादसे में चार लोगों के घायल होने की सूचना है. घायलों का तत्काल रेस्क्यू कर आर्मी हॉस्पिटल गुंजी में भर्ती कराया गया.

बताय जा रहा है कि घायलों में तीन की हालत गंभीर बनी हुई थी. इसीलिए तीनों को एयर एंबुलेंस से ऋषिकेश एम्स भेजा गया है. चारों घायल श्रद्धालु उत्तराखडं के हरिद्वार जिले के ही रहने वाले है. हादसा पिथौरागढ़ जिले में कुटी गांव के पास हुआ. जानकारी के मुताबिक सड़क हादसा आज 23 मई गुरुवार सुबह को हुआ है.

दरअसस, कंट्रोल रूम पिथौरागढ़ जिले में आदि कैलाश मार्ग पर कार दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना मिली थी. हादसे की जानकारी मिलते ही रेस्क्यू टीम को घटनास्थल पर भेजा गया. इस हादसे में कार सवार चार लोग संदीप रोहिला, अभिनाश कुमार, पूजा और रंजू घायल हो गए थे, जिन्हें रेस्क्यू टीम ने गुंजी के आर्मी हॉस्पिटल में भर्ती कराया.

डॉक्टरों ने तीन घायलों अभिनाश कुमार, पूजा और रंजू की हालत को देखते हुए उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर एम्स ऋषिकेश रेफर कर दिया. तीनों को एयर एंबुलेंस के जरिए गुंजी से ऋषिकेश एम्स भेजा गया. वहीं चौथे घायल संदीप को हल्की चोटें आई थी, जिसे सड़क मार्ग से भेजा गया है. चारों लोग हरिद्वार के रहने वाले है.

पुलिस कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार सड़क में पैराफिट ना होने की वजह से कार कुछ ऊंचाई से नीचे गिरी थी. गनीमत रही कि कार ज्यादा नीचे खाई में नहीं गिरी.

पढ़ें--

AIIMS जीप ऑपरेशन: पुलिस ने बताया क्यों तीसरी मंजिल पर पहुंची गाड़ी, छेड़छाड़ के आरोपी की जमानत पर भड़के डॉक्टर्स

Last Updated : May 23, 2024, 7:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details