बक्सर:बिहार के बक्सर में 4 लड़कियों कीदर्दनाक मौत से हाहाकार मच गया है. जिले के राजपुर थाना क्षेत्र स्थित सरेंजा गांव में दिल को दहला देने वाली घटना हुई है. जहां घर में मिट्टी का चूल्हा बनाने के लिए मिट्टी लाने गई पांच बच्चियां के ऊपर मिट्टी खोदने के दौरान मिट्टी का टीला भरभराकर गिर गया, जिसमें चार बच्चियो की दबने से मौत हो गई है. वहीं, एक बच्ची की स्थिति गंभीर बनी हुई है.
घटना से गांव में मचा हाहाकार:जानकारी के अनुसार राजपुर थाना क्षेत्र के सरेन्जा गांव में स्थित राजकीय बुनियादी विद्यालय के पास एक पुराने मिट्टी के टीले में दबकर चार बच्चियों की दर्दनाक मौत हो गई है. बच्ची टीले के पास मिट्टी खोद रही थी, तभी उनके ऊपर मिट्टी का टीला भरभरा कर उनके ऊपर गिर गया. जिसमें 5 बच्चियां दब गई, पास ही में खेल रहे बच्चों ने शोर मचाना शुरू किया, जिसके बाद आसपास के लोग वहां पहुंचे और मलबे को हटाकर सभी बच्चियों को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया.
4 लड़कियों की दबकर मौत:हालांकि अस्पताल में मौजूद डॉक्टर ने चार बच्चियों को मृत घोषित कर दिया. वहीं एक बच्ची की हालत नाजुक बनी हुई, जिसका इलाज चल रहा है. उधर, सूचना मिलते ही दलबल के साथ पहुंचे राजपुर थाना प्रभारी ने घटना की जानकारी लेने के साथ ही अस्पताल में भर्ती घायल बच्ची का हालचाल जाना. बक्सर पुलिस कप्तान शुभम आर्य ने घटना की जांच के लिए सदर एसडीपीओ धीरज कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया है.
"मिट्टी की खुदाई कर रही थी सभी बच्चियां. इसी दौरान ऊपर से मिट्टी का ढेर गिर गया. जिसमें दबकर चार बच्चियों की मौत हो गई, जबकि एक बच्ची का इलाज चल रहा है. पूरी घटना की जांच का आदेश सदर एसडीपीओ को दिया गया है."-शुभम आर्य, पुलिस अधीक्षक, बक्सर