दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मणिपुर के आदिवासी समूहों ने एफएमआर को खत्म करने के फैसले का विरोध किया - एफएमआर को खत्म करने का फैसले

India Myanmar FMR: गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि हमारी सरकार देश की सुरक्षा को लेकर काफी सख्त है. वह सीमा सुरक्षा को लेकर किसी भी प्रकार का समझौता नहीं करेगी.

India Myanmar FMR
आदिवासी समूहों ने एफएमआर को खत्म करने के फैसले का विरोध किया

By PTI

Published : Feb 9, 2024, 9:44 AM IST

नई दिल्ली: मणिपुर के आदिवासी समूहों के सदस्यों ने भारत-म्यांमा मुक्त आवागमन व्यवस्था (एफएमआर) को खत्म करने के केंद्र सरकार के फैसले पर विरोध जताया है. भारत-म्यांमा सीमा के करीब रहने वाले लोगों को एफएमआर के तहत बिना किसी दस्तावेज के एक-दूसरे के क्षेत्र में 16 किलोमीटर तक भीतर जाने की अनुमति है. आदिवासी समूहों ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान पर बृहस्पतिवार को प्रतिक्रिया दी. शाह ने कहा था कि केंद्र सरकार ने देश की आंतरिक सुरक्षा और पूर्वोत्तर राज्यों की जनसांख्यिकीय संरचना को बनाए रखने के लिए एफएमआर को खत्म करने का फैसला किया है.

'जो यूनाइटेड' के प्रवक्ता गिन्जा वुअलजोंग ने कहा, 'मणिपुर और मिजोरम में आदिवासी समुदाय एफएमआर के फैसले से खुश नहीं हैं और वे बड़े स्तर पर निर्णय का विरोध करने के लिए आवश्यक कदम उठाएंगे.'

वुअलजोंग ने कहा, 'हमने बुधवार को गृह मंत्रालय के अधिकारियों के साथ तीन घंटे तक बैठक की. हमने बैठक के दौरान उन विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की जिनका हम अपने देश में सामना कर रहे हैं. उन्होंने हमारे मुद्दों तथा चिंताओं को धैर्यपूर्वक सुना है और कहा है कि वे इसे उच्च अधिकारियों तक पहुंचायेंगे.'

'जो यूनाइटेड' एक समन्वय निकाय है जिसमें कुकी इंपी मणिपुर, जोमी काउंसिल, इंडिजिनस ट्राइबल लीडर्स फोरम (आईटीएलएफ), कमेटी ऑन ट्राइबल यूनिटी (सीओटीयू), हिल ट्राइबल काउंसिल (एचटीसी) और जनजाति परिषद जैसे सभी शीर्ष संगठन शामिल हैं.

पढ़ें: मोदी सरकार का 1,643 किमी. लंबी भारत-म्यांमा सीमा पर बाड़ लगाने का फैसला: शाह

ABOUT THE AUTHOR

...view details