दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

स्टीमर की तरह पानी पर दौड़ाई बाइक, समुद्र का सीना चीर लौटा वापस, वीडियो वायरल - Sea Water - SEA WATER

Bike Riding On Water: सोशल मीडिया पर एक वीडिया सामने आया है. इस वीडियो में एक शख्स समुद्र के पानी में बाइक दौड़ाता नजर आ रहा है. वीडियो देख लोग हैरान हैं.

शख्स ने पानी पर बाइक से लगाई दौड़
शख्स ने पानी पर बाइक से लगाई दौड़ (Social Media)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 22, 2024, 5:48 PM IST

नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर आय दिन कोई न कोई वीडियो वायरल होता रहता है. इन वीडियो में कुछ लोग अपनी कला प्रदर्शन करते हैं तो कुछ लोग अजब-गजब करतब करते दिखाई देते हैं. इस बीच माइक्रो ब्लॉगिंग साइट एक्स पर एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो को जिसने भी देखा वे हैरान रह गया.

दरअसल, इस वीडियो में एक शख्स किसी नाव या पानी के जहाज की तरह पानी पर बाइक दौड़ाते दिखाई दे रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक व्यक्ति ने पहले अपनी बाइक को समुद्र में उतारा दिया और फिर उस पर सवार होकर रोड की तरह पानी पर सरपट दौड़ाने लगा.

लोग हुए हैरान
इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने जब यह नजारा देखा तो उनके होश उड़ गए और वे ये देखते रह गए. इस वीडियो ट्विटर अकाउंट @TheFigen_ पर सेयर किया गया है. जैसा कि हम सभी जानते हैं कि पानी में गाड़ी नहीं चल सकती और पानी में डूब जाएगी. यही वजह है कि लोग इस वीडियो को देखकर हैरान हैं. वीडियो देखकर ऐसा लगता है, जैसे उसकी बाइक के बेस में नाव लगी हुई है, वहीं, आस-पास में मौजूद लोग ये नजारा हैरानी से देख रहे हैं और इसका वीडियो भी बना रहे हैं.

कैसे पानी पर दौड़ी बाइक?
मगर शख्स ने साइंस का ऐसा इस्तेमाल किया कि उसकी बाइक तेज रफ्तार में पानी पर न सिर्फ दौड़ी, बल्कि कुछ दूर तक जाकर लौट भी आई. दरअसल, उसकी बाइक के टायर में बोर्ड्स लगे थे, जो पानी के ऊपर टिके रहने में उसकी मदद कर रहे थे.

वीडियो को 1 करोड़ से ज्यादा व्यूज
इस वीडियो को अब तक 1 करोड़ से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं, जबकि कई लोग इस पर कमेंट कर रहे हैं. एक शख्स ने कहा कि यह हकीकत नहीं लग रहा है. एक ने कहा कि वह वेलॉसिटी की वजह से ऐसा करने में सफल रहा.

यह भी पढ़ें- क्या है ब्लू आधार और किसका बनता है यह? रेगुलर आधार से कितना होता है अलग? जानें

ABOUT THE AUTHOR

...view details