झारसुगुड़ा: ऑनलाइन जुए की लत ने हंसते-खेलते परिवार को तहस-नहस कर दिया. मामला ओडिशा के झारसुगुड़ा का है. जहां एक व्यक्ति ने जुए में लाखों रुपये गंवाने के बाद अपनी पत्नी और बेटी की गोली मारकर हत्या कर दी. फिर उसने खुदकुशी कर ली. बता दें कि, झारसुगुड़ा में गुरुवार सुबह एक कार के अंदर एक व्यक्ति, उसकी पत्नी और उनकी 12 वर्षीय बेटी के शव पाए जाने से इलाके में हड़कंप मच गया. मृतकों की पहचान सुजीत रे, उनकी पत्नी खुशबू और उनकी बेटी अर्पिता के रूप में की गई है. इसी मामले पर बोलते हुए झारसुगुड़ा के एसपी परमार स्मित परषोत्तमदास ने कहा कि, जिले के लखनपुर पुलिस स्टेशन के अधिकार क्षेत्र में स्थित बनीपहाड़ा के पास एक खेल के मैदान में एक खड़ी कार दिखी. कार के अंदर झांकने के बाद इन तीनों के शव मिले. पुलिस ने बताया कि, शवों पर गोली के निशान थे.
पुलिस ने प्रारंभिक जांच में पाया कि, ऑनलाइन जुए में भारी वित्तीय नुकसान के तनाव में आकर सुजीत रे ने पहले अपनी बेटी और पत्नी को गोली मारी, बाद में उसने गोली मारकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने बताया कि, बुधवार (08 मई) रात करीब 10:30 बजे ओरिएंट पुलिस थाने में परिवार के लापता होने की शिकायत दर्ज कराई गई थी. पुलिस ने मामले की जांच शुरू करते हुए लापाता परिवार के मोबाइल सिग्नल को ट्रेस करते हुए कार के अंदर शव का पता लगाया. पुलिस के मुताबिक, कार का इंजन और एयरकंडिशन चालू थी.