श्रीनगर:जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में रविवार को एक चौंकाने वाले घटनाक्रम में एक व्यक्ति ने वाहन पार्किंग को लेकर हुए मामूली विवाद में अपने ही चचेरे भाई की हत्या कर दी. घटना श्रीनगर शहर के बाहरी इलाके परिमपोरा में हुई. आरोपी की पहचान परिमपोरा निवासी जरीफ अहमद मीर के रूप में हुई है, जिसने परिमपोरा निवासी आमिर रजाक मीर पर चाकू से हमला किया.
इस बारे में जिला पुलिस श्रीनगर के प्रवक्ता ने एक्स पर एक पोस्ट में हत्या की पुष्टि करते हुए कहा कि आरोपियों ने अपनी दुकानों के पास वाहन पार्किंग को लेकर हुए झगड़े के दौरान पीड़ित पर तेज धार वाले हथियार से वार किया. पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पीड़ित को श्रीनगर के एसएमएचएस अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया.
उन्होंने बताया कि थाना परिमपोरा में एफआईआर दर्ज किया गया है. पुलिस प्रवक्ता ने आगे बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और अपराध में प्रयुक्त हथियार भी बरामद कर लिया गया है. मामले की आगे की जांच जारी है. घटना पर एक यूजर ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा है कि हम अपराधी के खिलाफ कड़ी सजा की मांग करते हैं. इसे रोकने की जरूरत है. वहीं एक अन्य यूजर मुश्ताक डार ने कार पार्किंग को लेकर हुए मामूली विवाद में हुई हत्या पर आश्चर्य जताया. डार ने लिखा, 'भगवान हम पर दया करें; हम अब इतने गुस्सैल हो गए हैं कि हम वाहन पार्किंग विवाद में हत्या कर सकते हैं. यह दुर्भाग्यपूर्ण है और अहिंसक व्यवहार के लिए जाने जाने वाले कश्मीरी के लिए यह बहुत ही अशोभनीय है. बहुत दुखद है.
ये भी पढ़ें - पंजाब में AAP नेता की गोली मारकर हत्या, अपराधियों ने पहले बधाई दी... फिर अंधाधुंध फायरिंग की