कन्नूर: केरल में कन्नूर के तलिपरम्बा निवासी थॉमस को भारत के राष्ट्रीय पक्षी मोर की अवैध हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. शारीरिक रूप से अक्षम थॉमस को कोर्ट में पेशी और रिमांड के बाद फिलहाल जिला जेल में रखा गया है. थॉमस ने अपनी सफाई में कहा कि, मोर के पैर में हल्की चोट लगी हुई थी. उसे लगा कि वह बच नहीं पाएगा. इसलिए उसने मोर को करी बनाकर खाने के उद्देश्य से मारने का फैसला किया.
आरोपी थॉमस ने मोर को लकड़ी से मारा, जिससे उसकी मौत हो गई. बाद में उसने पक्षी को साफ करके उसके अवशेषों को पास के एक बेकार पड़े कुएं में फेंक दिया.