सिलीगुड़ी (प.बंगाल) : आखिरकार कांग्रेस पार्टी ने ममता बनर्जी को राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा में शामिल होने का आमंत्रण दे दिया. इस समय राहुल गांधी की यह यात्रा प.बंगाल से गुजर रही है. एक दिन पहले यानी बुधवार को ममता बनर्जी ने निमंत्रण नहीं दिए जाने को लेकर अप्रसन्नता जाहिर की थी. ममता ने कहा था कि राहुल की न्याय यात्रा उनके राज्य से गुजर रही है, लेकिन उन्हें इसमें शामिल होने का कोई निमंत्रण नहीं दिया गया. इसके बाद ममता बनर्जी ने प.बंगाल में अकेले लोकसभा चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया.
कांग्रेस का डैमेज कंट्रोल, न्याय यात्रा में शामिल होने के लिए ममता बनर्जी को भेजा निमंत्रण
Mamata invited to Bharat Jodo Nyay Yatra : प. बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा नाराजगी जाहिर करने के बाद कांग्रेस पार्टी ने उन्हें राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा में शामिल होने का निमंत्रण दिया है. इसकी पुष्टि कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने की है.
Published : Jan 25, 2024, 2:03 PM IST
ममता के इस बयान के बाद कांग्रेस डैमेज कंट्रोल करती हुई दिख रही है. कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा प.बंगाल से गुजर रही है और कांग्रेस ने राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को भी आमंत्रित किया है. रमेश ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने खुद पत्र लिखकर ममता दीदी को यात्रा में भाग लेने का निमंत्रण दिया है और उन्हें एक ई-मेल भी लिखा है. कांग्रेस नेता ने कहा कि पार्टी चाहती है कि न्याय यात्रा में टीएमसी भी शामिल हो, खासकर ममता बनर्जी. आपको बता दें कि एक दिन पहले ही ममता बनर्जी ने सार्वजनिक तौर पर एक बयान दिया था. इसमें उन्होंने कहा था कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा प.बंगाल से गजुरने वाली है, लेकिन उन्हें आमंत्रण नहीं मिला.
ये भी पढ़ें : इंडिया गठबंधन को झटका, ममता बोलीं- प. बंगाल में टीएमसी अकेले लड़ेगी लोकसभा चुनाव