राजकोट: गुजरात के राजकोट में हुए भीषण सड़क हादसे में कार में सवार एक ही परिवार के चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. यह दर्दनाक हादसा पोरबंदर-राजकोट नेशनल हाइवे नंबर 27 पर हुई. जब कार धोराजी के पास भादर-2 नदी के पुल से गुजर रही कार की टायर फटने से वाहन चालक का बैलेंस बिगड़ गया और कार सीधे पुल की दीवार को तोड़ते हुए नदी में जा गिरी. जिसमें कार में सवार एक ही परिवार के चार लोगों की डूबने से मौत हो गई है. पीड़ित परिवार का कहना था के परिवार का चारों सदस्य कार में सवार होकर जामजोधपुर तालुका के मंदासन गांव में एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गए हुए थे. वहां से वापस लौटते वक्त ये बड़ा हादसा हो गया.
एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत
प्राप्त जानकारी के अनुसार कार में सवार के सभी लोग एक ही परिवार के थे. कार के नदी में गिरने से कार चालक दिनेश ठुम्मर, उनकी 52 साल की पत्नी लीलावंतीबेन ठुम्मर, 22 साल की बेटी हार्दिका ठुम्मर और 55 साल की महिला संगीताबेन कोयानी की डूबने से मौत हो गई. वहीं एक ही परिवार के चार लोगों की मौत से परिवार और पूरे इलाके में मातम छा गया है.