छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / bharat

छत्तीसगढ़ के बड़े नक्सल ऑपरेशन, जब थर्रा उठा लाल आतंक, टाइमलाइन से समझिए पूरी कहानी - BIG NAXAL ENCOUNTERS TIMELINE - BIG NAXAL ENCOUNTERS TIMELINE

छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों ने लाल आतंक पर कई बार प्रहार किया है. सिक्योरिटी फोर्स की कार्रवाई से नक्सलियों की कई बार कमर टूटी है. माओवादियों के फ्रंटल कोर पर भी सुरक्षा बलों ने प्रहार किया है. छत्तीसगढ़ में अप्रैल के महीने में ऐसा दूसरी बार हुआ जब सुरक्षाबलों ने नक्सलियों पर ताबड़तोड़ प्रहार कर उनकी जमीन को हिला दिया.Major Maoist encounters in Chhattisgarh

BIG NAXAL ENCOUNTERS TIMELINE
छत्तीसगढ़ के बड़े नक्सल ऑपरेशन.

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Apr 16, 2024, 10:23 PM IST

Updated : Apr 16, 2024, 10:33 PM IST

कांकेर: साल 2024 के लोकसभा चुनाव के पहले चरण से पहले सुरक्षाबलों ने नक्सलियों पर वो कार्रवाई की है जो छत्तीसगढ़ के इतिहास में दर्ज हो गई है. खुद सूबे के डिप्टी सीएम इस कार्रवाई को ऐतिहासिक कार्रवाई बता रहे हैं. मंगलवार को बस्तर में मतदान से तीन दिन पहले सुरक्षाबलों ने छोटे बेटिया में ऐसा ऑपरेशन चलाया जिसमें 29 नक्सलियों की मौत हुई है. जिसे माओवादियों को बड़ा झटका लगा है. बस्तर में सुरक्षाबलों ने कब कब बड़े नक्सल ऑपरेशन को अंजाम दिया. उसे इस खबर के जरिए समझने की कोशिश करेंगे.

साल 2024 में कितने नक्सलियों का हुआ काम तमाम: साल 2024 में अब तक 79 नक्सलियों का काम तमाम हुआ है. जिसमें कांकेर में हुआ नक्सल ऑपरेशन और बीजापुर में में नक्सलियों के खिलाफ अप्रैल महीने में हुई कार्रवाई सबसे बड़ी कार्रवाई है.

छत्तीसगढ़ के बड़े नक्सल ऑपरेशन

  1. 2 अप्रैल 2024: दो अप्रैल 2024 को सुरक्षाबलों ने लेंड्रा में नक्सल ऑपरेशन चलाया. इस मुठभेड़ में कुल 13 नक्सली मारे गए. यह मुठभेड़ लेंड्रा गांव के पास जंगल में सुबह करीब छह बजे उस समय शुरू हुई जब सुरक्षाकर्मियों की एक संयुक्त टीम नक्सल विरोधी अभियान पर गई थी. नक्सलियों के साथ एनकाउंटर हुआ जिसमें सुरक्षाबलों की टीम भारी पड़े.
  2. 27 मार्च 2024: 27 मार्च 2024 को बासागुड़ा में सुरक्षाबलों ने नक्सलियों पर बड़ी कार्रवाई की. पुसबका के जंगलों में हुए एनकाउंटर में सुरक्षा बलों ने 6 नक्सलियों को मार गिराया. जिसमें दो महिला नक्सली भी शामिल थी.
  3. 27 फरवरी 2024: बीजापुर के जंगलों में आईईडी लगाते चार नक्सली मारे गए.
  4. तीन फरवरी 2024: नारायणपुर में सुरक्षाबलों ने एनकाउंटर में दो नक्सलियों को मार गिराया. गोमगल गांव के पास जंगल में यह मुठभेड़ हुई थी
  5. 24 दिसंबर 2023: दंतेवाड़ा जिले में एनकाउंटर में तीन नक्सली मारे गये. सुकमा सीमा से लगे तुमकपाल और डब्बा कुन्ना गांव के बीच यह मुठभेड़ हुई.
  6. 21 अक्टूबर 2023 : कांकेर में सुरक्षाकर्मियों के साथ मुठभेड़ में दो नक्सली मारे गये, कोयलीबेड़ा में यह एनकाउंटर हुआ.
  7. 20 सितंबर 2023: दंतेवाड़ा के अरनपुर पुलिस के जंगल में मुठभेड़ में दो महिला नक्सलियों को सुरक्षाबलों ने ढेर किया.
  8. 23 दिसंबर 2022: बीजापुर में दो नक्सलियों को सुरक्षाबलों ने मार गिराया. इसमें एक नक्सली पर 21 लाख रुपये का इनाम था.
  9. 26 नंबर 2022: बीजापुर जिले में दो महिलाओं समेत चार नक्सली मारे गये.
  10. 31 अक्टूबर 2022: कांकेर में मुठभेड़ में दो नक्सली मारे गये. यह गोलीबारी सिकसोड़ थाना क्षेत्र के कदमे गांव के पास जंगल में हुई.
  11. 15 नंबर 2021: बस्तर संभाग के सर्वाधिक उग्रवाद प्रभावित नारायणपुर जिले के जंगलों में मुठभेड़ में 10 लाख रुपये नक्सल कमांडर मारा गया.
  12. 03 अगस्त 2019 : राजनांदगांव महाराष्ट्र सीमा पर सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में सात माओवादियों को मार गिराया.
  13. 06 अगस्त 2018: छत्तीसगढ़ पुलिस ने सुकमा जिले में मुठभेड़ में 15 माओवादियों को मार गिराने का दावा किया.
  14. 27 अप्रैल 2018: बीजापुर तेलंगान बॉर्डर पर छत्तीसगढ़ और तेलंगाना की फोर्स ने आठ माओवादियों को मार गिराया. इनमें 6 महिला नक्सली शामिल थीं.
  15. 27 नवंबर, 2014: दक्षिण छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्सल ऑपरेशन में 15 नक्सली मारे गए. 25 घायल हुए.
  16. 16 अप्रैल 2013: बस्तर के घने जंगलों में सुरक्षाबलों ने कार्रवाई की. जिसमें 10 नक्सलियों का खात्मा हुआ.
  17. 29 जून 2012: दंतेवाड़ा के जंगलों में सुरक्षाबलों ने नक्सलियों पर जोरदार प्रहार किया, जिसमें एक महिला नक्सली सहित 20 माओवादी मारे गए.
  18. 10 जुलाई 2007: दंतेवाड़ा के एलमपट्टी-रेगडगट्टा जंगल में एक मुठभेड़ में 20 माओवादी मारे गए. जबकि 9 सुरक्षाकर्मी घायल हो गए.

छत्तीसगढ़ में बीते 17 साल के दौरान हुए नक्सल एनकाउंटर में मंगलवार को हुआ नक्सल एनकाउंटर सबसे बड़ा ऑपरेशन है. इसमें छोटेबेठिया में कुल 29 नक्सलियों की मौत हुई है. जबकि अभी भी सर्चिंग ऑपरेशन पूरा नहीं हुआ है.

छत्तीसगढ़ महाराष्ट्र बॉर्डर पर नक्सल ऑपरेशन में बड़ा खुलासा, लोकसभा चुनाव में हिंसा की नक्सली कर रहे प्लानिंग !

छत्तीसगढ़ पुलिस और तेलंगाना ग्रेहाउंड का ज्वाइंट नक्सल ऑपरेशन, 25 लाख के इनामी नक्सली सहित 3 ढेर

कोयलीबेड़ा मुठभेड़ पर गर्म हुई प्रदेश की सियासत, जांच के लिए कांकेर जाएगी कांग्रेस की 7 सदस्यीय टीम

Last Updated : Apr 16, 2024, 10:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details