कवर्धा: कवर्धा में रविवार की शाम को बड़ा हादसा हो गया. मुंगेली से लखनऊ जा रही बस में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई. आगरपानी की घाट में जैसे ही बस पहुंची आग लगने का अंदेशा बस ड्राइवर और कंडक्टर को हुआ. उसने तुरंत गाड़ी रोकी और एक एक कर सभी यात्रियों को बस से नीचे उतारा. आग के बीच समय रहते ही सभी यात्रियों को उतार लिया गया. जिससे किसी भी तरह की जनहानि नहीं हुई.
बस में 60 यात्री थे सवार: बस में 60 यात्री सवार थे. इनमें महिला और बच्चे भी थे. गनीमत रही कि सभी यात्रियों को बस से नीचे उतार लिया गया था. उसके बाद बस जलकर राख हो गई. बस में सवार कुछ यात्रियों को सामान का नुकसान हुआ है. कुछ यात्रियों का सारा सामान जलकर राख हो गया. रविवार को बस मुंगेली से 60 यात्रियों को लेकर निकली थी. इस दौरान जैसे ही बस कवर्धा के घाट के पास पहुंची उसमें इंजन से धुआं निकलने का शक ड्राइवर को हो गया. इसके बाद उसने बस को किनारे रोक लिया और सभी यात्रियों की जान कंडक्टर के साथ मिलकर बचाने की कोशिश की.