छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / bharat

कवर्धा में चलती बस में लगी आग, मुंगेली से लखनऊ जा रही थी बस, बाल बाल बची 60 लोगों की जिंदगी - MAJOR ACCIDENT IN CG

कवर्धा में यात्री बस में आग लग गई. हादसे में अभी तक किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है.

BUS CAUGHT FIRE IN KAWARDHA
कवर्धा में यात्री बस में लगी आग (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 1, 2024, 9:26 PM IST

कवर्धा: कवर्धा में रविवार की शाम को बड़ा हादसा हो गया. मुंगेली से लखनऊ जा रही बस में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई. आगरपानी की घाट में जैसे ही बस पहुंची आग लगने का अंदेशा बस ड्राइवर और कंडक्टर को हुआ. उसने तुरंत गाड़ी रोकी और एक एक कर सभी यात्रियों को बस से नीचे उतारा. आग के बीच समय रहते ही सभी यात्रियों को उतार लिया गया. जिससे किसी भी तरह की जनहानि नहीं हुई.

बस में 60 यात्री थे सवार: बस में 60 यात्री सवार थे. इनमें महिला और बच्चे भी थे. गनीमत रही कि सभी यात्रियों को बस से नीचे उतार लिया गया था. उसके बाद बस जलकर राख हो गई. बस में सवार कुछ यात्रियों को सामान का नुकसान हुआ है. कुछ यात्रियों का सारा सामान जलकर राख हो गया. रविवार को बस मुंगेली से 60 यात्रियों को लेकर निकली थी. इस दौरान जैसे ही बस कवर्धा के घाट के पास पहुंची उसमें इंजन से धुआं निकलने का शक ड्राइवर को हो गया. इसके बाद उसने बस को किनारे रोक लिया और सभी यात्रियों की जान कंडक्टर के साथ मिलकर बचाने की कोशिश की.

कवर्धा में बड़ा हादसा (ETV BHARAT)

मुंगेली से लखनऊ जा रही यात्री बस में आगरपानी घाट के पास शॉर्ट सर्किट से आग लग गई , बस में 60 लोग सवार थे. सभी को सुरक्षित बहार निकाल लिया गया था. कुछ यात्रियों का समान जल गया है. आग पर काबू पा लिया गया है-व्यास नारायण चुरेंद्र, कूकदूर थाना प्रभारी

आग से मची अफरा तफरी (ETV BHARAT)

दूसरी बस से यात्रियों को किया गया रवाना: जिस कंपनी की यह बस थी उसकी दूसरी बस को बुलाया गया. उसके बाद यात्रियों को दूसरी बस से उनके गंतव्य स्थानों पर भेजा जा रहा है. इस घटना की जांच में पुलिस जुट गई है. पहली नजर में इसे शॉर्ट सर्किट से लगी आग बताया जा रहा है. अभी इसकी आग के कारणों की तलाश की जा रही है.

राजनांदगांव बिजली विभाग के यार्ड में आग, मशक्कत के बाद पाया गया काबू

नक्सलियों की HE बम वाली साजिश फेल, नहीं तो दहल जाता बीजापुर

कोच्चि में रेलवे स्टेशन के पास लगी भीषण आग, किसी के हताहत होने की खबर नहीं

ABOUT THE AUTHOR

...view details