मुंबई:छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा ढहने को लेकर महाविकास अघाड़ी (MVA) रविवार को मार्च निकालने वाली थी. हालांकि, मुंबई पुलिस ने एमवीए आज मार्च निकालने की अनुमति नहीं दी है. साथ ही हुतात्मा चौक इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल भी तैनात कर दी है. मालवन में राजकोट किले पर लगी छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा ढहने के बाद राज्यों में शिव प्रेमियों और आम जनता में गुस्से की लहर है.
इस बीच महाविकास आघाड़ी ने सरकार के विरोध में आज आंदोलन का आह्वान किया है. इसे के लिए शिवसेना (यूबीटी) के पदाधिकारी बड़ी संख्या में मुंबई में प्रवेश कर चुके हैं. प्रदर्शनकारियों ने कहा है कि भले ही सरकार ने हमें अनुमति नहीं दी है, लेकिन हम सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करने के लिए दृढ़ हैं.
MVA ने साधा सरकार पर निशाना
इस संबंध में शरद पवार ने कहा, "इस सरकार ने बहुत भ्रष्टाचार किए हैं, लेकिन 8 महीने पहले जो प्रतिमा लगी थी. वह गिर गई. इस सरकार को हटाना होगा." कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा, "सरकार ने प्रतिमा का अपमान किया है. हम महाराज के अपमान के खिलाफ सड़कों पर उतरे हैं. इस प्रतिमा में बहुत भ्रष्टाचार है. हम इस शिव विरोधी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं."