दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

महाराष्ट्र: रील बनाते समय गहरी खाई में गिरी कार युवती की मौत - Woman dies making reels - WOMAN DIES MAKING REELS

maharashtra Woman dies making reels: महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर में रील बनाने के चक्कर में गई एक युवती की जान चली गई. कार रिवर्स गियर में फंसने से गहरी खाई में गिर गई.

Woman dies making reels
दुर्घटना से पहले कार में बैठी युवती (ETV Bharat Maharashtra Desk)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jun 18, 2024, 12:46 PM IST

Updated : Jun 18, 2024, 12:51 PM IST

रील बनाते समय गहरी खाई में गिरी कार (ETV Bharat Maharashtra Desk)

छत्रपति संभाजीनगर: रील्स बनाने के लिए लोग कुछ भी करने को तैयार रहते हैं. हालांकि, कई बार ये वीडियो बनाना और फोटो खींचना भी खतरनाक होता है. इतना ही नहीं, कुछ लोग तो इसके कारण अपनी जान भी गंवा देते हैं. ऐसी ही एक और घटना छत्रपति संभाजीनगर में हुई. यहां एक युवती ने कार में बैठकर रील बनाने की ठानी. 30 सेकंड की रील बनाते समय 23 वर्षीय युवती की जान चली गई.

छत्रपति संभाजीनगर जिले के दौलताबाद क्षेत्र के सुलीभंजन में दत्त मंदिर के पास सोमवार (17 जून) दोपहर को यह भीषण हादसा हुआ. इस घटना के बाद ऐसा देखा गया कि हर तरफ सनसनी फैल गई.

दुर्घटना की शिकार युवती (ETV Bharat Maharashtra Desk)

छत्रपति संभाजीनगर के हनुमानगर की रहने वाली श्वेता दीपक सुरवसे (23) उसी इलाके के रहने वाले अपने दोस्त शिवराज संजय मुले के साथ (25) कार से घुमने निकले. वे दोनों दत्त मंदिर क्षेत्र में पहुंचे. दोपहर में वे दोनों टहलने के लिए मंदिर क्षेत्र के सूलीभंजन गए. यहां पर श्वेता रील बनाने लगी. मोबाइल पर रील बनाते समय उसने अपने मित्र से कहा, 'मैं कार चलाती हूं, तुम इसकी रील बनाओ.

फिर श्वेता कार की सीट पर बैठ गई और कार को रिवर्स/बैक ले जाने लगी. कहा जा रहा है कि उसे ठीक से कार चलानी नहीं आती थी. इतने में कार तेजी से पीछे की ओर भागने लगी. यह देखकर दोस्त के होश उड़ गए और बचाने के लिए भागा लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी. कार गहरी खाई में जा गिरी. सुलिभंजन में दत्त मंदिर के पास के प्राकृतिक वातावरण का आनंद लेने के लिए बरसात के मौसम में बड़ी संख्या में पर्यटक यहां आते हैं.

यह हादसा सोमवार दोपहर को हुआ. हालांकि, इस समय चर्चा है कि अगर मंदिर क्षेत्र में सुरक्षा दीवार या लोहे की दीवार होती तो यह हादसा टाला जा सकता था. उधर, इस घटना की जानकारी मिलते ही खुलताबाद थाने के पुलिस निरीक्षक धनंजय फराटे के मार्गदर्शन में पुलिस मौके पर पहुंची. घाटी में गिरी कार से युवती को बाहर निकालकर खुलताबाद ग्रामीण अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

ये भी पढ़ें- पालतू कुत्ते से इतना प्यार, शव देख उठाया खौफनाक कदम - Minor Committed Suicide
Last Updated : Jun 18, 2024, 12:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details