दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

महाराष्ट्र विधान परिषद चुनाव परिणाम: महायुति के सभी 9 उम्मीदवार जीते, MVA के खाते में आई दो सीटें - MAHARASHTRA VIDHAN Parishad RESULT

Maharashtra Vidhan Sabha Result: महाराष्ट्र विधान परिषद के चुनाव में महायुति के सभी 9 उम्मीदवारों ने जीत हासिल की है. वहीं, महा विकास अघाड़ी के 2 उम्मीदवारों ने भी जीत दर्ज की है.

Maharashtra Vidhan Sabha Result
महाराष्ट्र विधान परिषद चुनाव परिणाम (ETV Bharat)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jul 12, 2024, 8:22 PM IST

मुंबई: महाराष्ट्र विधान परिषद चुनावों में महाविकास आघाडी को बड़ा झटका लगा है. वहीं महायुति के सभी 9 कैंडिडे चुनाव जीत गए. तो वहीं दूसरी ओर महाविकास आघाड़ी को सिर्फ दो सीटों पर जीत मिली. महाराष्ट्र विधान परिषद की 11 सीटों के लिए आज 12 जुलाई को चुनाव संपन्न हो गए. चुनाव के लिए विधानसभा में सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक वोटिंग हुई. इसके बाद शाम 5 बजे से मतगणना शुरू हुई.

महाराष्ट्र विधान परिषद चुनाव में महायुति के सभी 9 उम्मीदवार जीत गए. वहीं, 2 सीट महाविकास अघाड़ी के खाते में गईं. चुनाव में कुल 12 उम्मीदवार थे. महायुति और महाविकास अघाड़ी ने अपने-अपने उम्मीदवारों की जीत के लिए तैयारी कर रखी थी. इलेक्शन में महाविकास अघाड़ी में शामिल कांग्रेस की प्रज्ञा सातव ने जीत दर्ज की है तो वहीं, ठाकरे गुट के मिलिंद नार्वेकर भी जीतने में सफल रहे.

वहीं, महायुति के जिन उम्मीदवारों ने जीत हासिल की उनमें पंकजा मुंडे, योगेश तिलेकर, अमित गोरखे, परिणय फुके, प्रज्ञा सातव, राजेश विटेकर, शिवाजीराव गर्जे, भावना गवली, कृपाल तुमाने और सदाभाऊ खोत के नाम शामिल हैं. बता दें कि मिलिंद नार्वेकर और जयंत पाटिल के बीच ग्यारहवें स्थान के लिए मुकाबला था. इसमें मिलिंद नार्वेकर ने बाजी मारी. महाविकास अघाड़ी के पास कुल 64 वोट थे. इनमें प्रज्ञा सातव को 25, मिलिंद नार्वेकर को 22 और जयंत पाटिल को 12 वोट मिले, जबकि इसके कुल 5 वोट विभाजित हो गए.

महायुति में शामिल किस पार्टी से कौन जीता?
बीजेपी के जिन नेताओं ने जीत हासिल की उनमें पंकजा मुंडे, परिणय फुके, सदाभाऊ खोत अमित गोरखे और योगेश टिलेकर के नाम शामिल हैं. वहीं, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (अजित पवार) गुट की ओर से शिवाजी राव गरजे और राजेश विटेकर ने जीत हासिल की. वहीं, शिवसेना (शिंदे गुट) की ओर से कृपाल तुमाने और भावना गवली जीत दर्ज की.

महाराष्ट्र विधान परिषद चुनाव के नतीजे आने के बाद मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने विपक्षी दलों को चुनौती दी है. उन्होंने दावा किया है कि अब उनके (महाविकास अघाड़ी) के विकेट गिरते रहेंगे.

यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटी कांग्रेस, राहुल गांधी आषाढी वारी यात्रा में होंगे शामिल

ABOUT THE AUTHOR

...view details