मुंबई: महाराष्ट्र विधान परिषद चुनावों में महाविकास आघाडी को बड़ा झटका लगा है. वहीं महायुति के सभी 9 कैंडिडे चुनाव जीत गए. तो वहीं दूसरी ओर महाविकास आघाड़ी को सिर्फ दो सीटों पर जीत मिली. महाराष्ट्र विधान परिषद की 11 सीटों के लिए आज 12 जुलाई को चुनाव संपन्न हो गए. चुनाव के लिए विधानसभा में सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक वोटिंग हुई. इसके बाद शाम 5 बजे से मतगणना शुरू हुई.
महाराष्ट्र विधान परिषद चुनाव में महायुति के सभी 9 उम्मीदवार जीत गए. वहीं, 2 सीट महाविकास अघाड़ी के खाते में गईं. चुनाव में कुल 12 उम्मीदवार थे. महायुति और महाविकास अघाड़ी ने अपने-अपने उम्मीदवारों की जीत के लिए तैयारी कर रखी थी. इलेक्शन में महाविकास अघाड़ी में शामिल कांग्रेस की प्रज्ञा सातव ने जीत दर्ज की है तो वहीं, ठाकरे गुट के मिलिंद नार्वेकर भी जीतने में सफल रहे.
वहीं, महायुति के जिन उम्मीदवारों ने जीत हासिल की उनमें पंकजा मुंडे, योगेश तिलेकर, अमित गोरखे, परिणय फुके, प्रज्ञा सातव, राजेश विटेकर, शिवाजीराव गर्जे, भावना गवली, कृपाल तुमाने और सदाभाऊ खोत के नाम शामिल हैं. बता दें कि मिलिंद नार्वेकर और जयंत पाटिल के बीच ग्यारहवें स्थान के लिए मुकाबला था. इसमें मिलिंद नार्वेकर ने बाजी मारी. महाविकास अघाड़ी के पास कुल 64 वोट थे. इनमें प्रज्ञा सातव को 25, मिलिंद नार्वेकर को 22 और जयंत पाटिल को 12 वोट मिले, जबकि इसके कुल 5 वोट विभाजित हो गए.