मुंबई: यहां की छह लोकसभा सीटों पर 20 मई को मतदान होगा. ऐसे में सभी राजनीतिक दलों का चुनाव प्रचार अपने अंतिम चरण में पहुंच गया है और नेताओं के आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी तेज हो गया है. संजय राउत ने उद्धव ठाकरे का इंटरव्यू लिया. इस इंटरव्यू में उद्धव ठाकरे ने नरेंद्र मोदी के साथ-साथ बीजेपी की भी आलोचना की है.
इस इंटरव्यू में उद्धव ठाकरे ने धनुष बाण प्रतीक से लेकर मशाल, हिंदुत्व, राम मंदिर, कोरोना जैसे मुद्दों पर टिप्पणी की. चौथे चरण के लिए मतदान सोमवार 13 मई को होगा. इसके मद्देनजर अमित शाह, पीएम नरेंद्र मोदी समेत बीजेपी के वरिष्ठ नेता महाराष्ट्र में चुनाव प्रचार में जुटे हैं. उनके भाषणों में उद्धव ठाकरे और शरद पवार की जमकर आलोचना की गई. इन सभी आलोचनाओं और आरोपों का जवाब देते हुए, उद्धव ठाकरे ने कहा, 'यह लड़ाई महाभारत की तरह चल रही है. हम लोकतंत्र को बचाने के लिए यह लड़ाई लड़ रहे हैं.'
हम देश की आजादी, लोकतंत्र, संविधान को अक्षुण्ण रखने के लिए यह लड़ाई लड़ रहे हैं. हम इस लड़ाई को मजबूती से लड़ रहे हैं. पीएम मोदी ने अब तक महाराष्ट्र प्रेम देखा है. अब वे देखेंगे कि महाराष्ट्र का अभिशाप क्या है. पीएम नरेंद्र मोदी, अमित शाह प्रचार सभाओं के लिए महाराष्ट्र का दौरा कर रहे हैं. बीजेपी के दोनों बड़े नेताओं की सभाएं महाराष्ट्र के अलग-अलग हिस्सों में हो रही हैं.