दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कलियुग का 'कंस मामा'! भांजी की शादी से था नाराज, खाने में कथित तौर पर मिलाया जहर - MAN MIXES POISON IN FOOD

भांजी की शादी बिना उसकी मर्जी से होने पर एक व्यक्ति ने मेहमानों के लिए बनाए गए खाने में जहर मिला दिया.

Etv Bharat
प्रतीकात्मक तस्वीर (Getty Images)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 8, 2025, 3:35 PM IST

कोल्हापुर: महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिले में एक मामा ने अपनी भांजी की शादी के रिसेप्शन में कथित तौर पर घुसकर मेहमानों के लिए बनाए गए खाने में जहर मिला दिया. मामला पन्हाला तहसील के उतरी गांव में हुई. खबर के मुताबिक, वह भतीजी की शादी के खिलाफ था. आरोपी का नाम महेश पाटिल है.

गनीमत रही कि, रिसेप्शन पार्टी में मेहमानों ने खाना नहीं खाया था. वहीं, मामला सामने आने के बाद खाने के नमूने जांच के फोरेंसिक लैब लिए भेजे गए हैं. खाने में जहर मिलाने के बाद से आरोपी फरार है. पुलिस के मुताबिक, आरोपी शख्स को कुछ लोगों ने पकड़ लिया था, हालांकि, वह किसी तरह से भागने में सफल रहा.

पन्हाला पुलिस थाने के उपनिरीक्षक महेश कोंडुभैरी ने कहा कि उतरी गांव निवासी और लड़की के मामा महेश पाटिल के खिलाफ लोगों की जान को खतरे में डालने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है.

पुलिस के अनुसार, भांजी आरोपी के घर में पली-बढ़ी थी. लड़की हाल ही में गांव के एक लड़के के साथ भागकर उससे शादी कर ली. पाटिल को स्वीकार्य नहीं था, इसलिए वह मंगलवार को एक विवाह हॉल में शादी के रिसेप्शन समारोह में घुस गया और मेहमानों के लिए तैयार किए जा रहे खाद्य पदार्थों में जहरीला पदार्थ मिला दिया.

पुलिस ने बताया कि, आरोपी शख्स भोजन में जहरीला पदार्थ मिला रहा था, तो उसके आसपास के लोगों ने उसे रोकने की कोशिश की और उसे पकड़ लिया. हालांकि, वह किसी तरह से वहां से बचकर फरार हो गया.

पुलिस ने आरोप शख्स के खिलाफ धारा 286 (जहरीले पदार्थ के संबंध में लापरवाहीपूर्ण आचरण), 125 (दूसरों के जीवन या व्यक्तिगत सुरक्षा को खतरे में डालने वाला कृत्य) और भारतीय न्याय संहिता (BNS) के अन्य प्रासंगिक प्रावधानों के तहत अपराध दर्ज किया है. पुलिस आरोपी को पकड़ने कि लिए प्रयास तेज कर दिए हैं.

ये भी पढ़ें:मुंबई में 42 लाख की ज्वेलरी लूट, पुलिस के काम आई GPS ट्रैकिंग चिप, दो गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details