पालघर : महाराष्ट्र के पालघर जिले में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. इसमें 43 साल के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है जिसे शादी करने का जुनून था. यही वजह है कि उसने एक-दो नहीं बल्कि 20 से अधिक महिलाओं से न केवल उसने शादी की और उनके कीमती सामान ठग लिए.
इतना ही नहीं 43 साल होने के बाद भी यह शख्स अपने आप को कुंवारा बताता था तो किसी को तलाकशुदा. वैवाहिक वेबसाइट पर विज्ञापन देता था और विशेषकर तलाकशुदा या विधवा महिला से संपर्क साधता था. बातों में लुभाकर वह महिलाओं को अपने मोहपाश में फंसा लेता था.
इसी सिलसिले में एमबीवीवी पुलिस ने 23 जुलाई को आरोपी फिरोज नियाज शेख को ठाणे के कल्याण से गिरफ्तार किया. इस संबंध में वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक विजयसिंह भागल ने बताया कि नल्ला सोपारा की एक महिला की शिकायत की जांच के बाद आरोपी को गिरफ्तार किया गया. उन्होंने बताया कि आरोपी नियाज ने मेट्रोमोनियल साइट पर उससे दोस्ती की और फिर उससे शादी कर ली.