महाराष्ट्र: अमरावती में भीषण सड़क हादसे में चार युवकों की मौत, 10 घायल - अमरावती में भीषण सड़क हादसा
Amravati road accident 4 dead 10 injured: महाराष्ट्र के अमरावती जिले में एक भीषण सड़क हादसे में चार युवकों की मौत हो गई जबकि 10 अन्य घायल हो गए. मारे गए युवक क्रिकेट खेलने के लिए जा रहे थे.
महाराष्ट्र: अमरावती में भीषण सड़क हादसे में चार युवकों की मौत, 10 घायल
अमरावती :जिले में एक भीषण सड़क दुर्घटना हुई. इसमें क्रिकेट खेलने जा रहे चार युवकों की मौत हो गई जबकि 10 अन्य घायल हो गए. घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस मामला दर्ज कर घटना की चांज कर रही है. अमरावती-नंदगांव-खंडेश्वर हाईवे पर यह हादसा हुआ.
सीमेंट कंक्रीट मिक्सर ट्रक और टेंपो ट्रैवल के बीच टक्कर हुई. अमरावती-यवतमाल मार्ग पर नंदगांव-खांडेश्वर के पास शिंगणापुर में एक सीमेंट मिक्सर ट्रक ने टेंपो ट्रैवल को जोरदार टक्कर मार दी. इस भयानक हादसे में अमरावती शहर के चार युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. दस लोग गंभीर रूप से घायल हैं. घटना उस वक्त हुई जब अमरावती शहर के ये सभी युवक यवतमाल में आयोजित एक क्रिकेट टूर्नामेंट में हिस्सा लेने जा रहे थे.
यवतमाल में क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए जा रहे युवकों की मौत हो गई. इनकी पहचान श्रीहरि राउत, आयुष बहाले, सुयश अंबरटे, संदेश पाडर के रूप में हुई. सभी अमरावती शहर के रहने वाले थे. रुक्मिणी नगर और रवि नगर के 15 युवा क्रिकेटर टेंपो ट्रैवल्स द्वारा यवतमाल में आयोजित क्रिकेट मैच के लिए रवाना हुए थे. सुबह करीब 9 बजे नंदगांव खंडेश्वर से कुछ दूरी पर शिंगणापुर कांटे के पास पहुंचने पर तेज रफ्तार सीमेंट कंक्रीट मिक्सर ट्रक ने ट्रैवल टेंपो में टक्कर मार दी. हादसा इतना भीषण था कि युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 10 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए.
घायलों को रींग्स हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया: हादसा सुबह करीब 9 बजे हुआ. घटना के तुरंत बाद शिंगणापुर के ग्रामीण मौके पर पहुंचे. हादसे की जानकारी मिलने पर नंदगांव खंडेश्वर पुलिस मौके पर पहुंची. हादसे में घायलों को इलाज के लिए पहले नंदगांव खंडेश्वर के अस्पताल में भर्ती कराया गया. हालांकि, हादसे में घायलों की हालत गंभीर होने के कारण डॉक्टरों ने उन्हें तुरंत इलाज के लिए अमरावती शहर ले जाने की सलाह दी गई. इसके बाद सभी घायलों को इलाज के लिए तुरंत अमरावती शहर के रिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया. घटना की जानकारी मिलते ही घायलों के परिजन रिम्स अस्पताल पहुंचे. इस बीच नंदगांव खंडेश्वर पुलिस स्टेशन के पुलिस इंस्पेक्टर सोलंके ने बताया कि इस गंभीर घटना की जांच की जा रही है.