महाराष्ट्र हिट-एंड-रन मामला: नशे में धुत युवक ने महिला प्रोफेसर को मारी टक्कर, मौत - Maharashtra Hit and Run
Palghar Accident Case: महाराष्ट्र में आए दिन हिट-एंड-रन मामले सामने आ रहे हैं. लोग गाड़ी इतनी तेजी से चला रहे हैं कि सामने कोई भी आ जाए उसको उड़ा देते हैं. नया मामला विरार से आया है. जहां एक प्रोफेसर को जिंदगी गंवानी पड़ी. पढ़ें पूरी खबर...
नशे में धुत युवक ने महिला प्रोफेसर को मारी टक्कर (ETV Bharat)
विरार:महाराष्ट्र से एक और हिट-एंड-रन का मामला सामने आया है. राज्य में पिछले कुछ दिनों से हिट-एंड-रन की घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. हाल ही में मुंबई में नशे में धुत युवक ने एक महिला को कुचल दिया था. इस हादसे में महिला की मौत हो गई थी. इस बीच पालघर जिले से भी ऐसा ही एक मामला सामने आया है.
जहां एक नशे में धुत कार ड्राइव कर रहे एक युवक ने महिला प्रोफेसर को टक्कर मार दी. इस हादसे में महिला गंभीर रूप से घायल हो गईं. महिला को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन इलाज से पहले ही उसकी मौत हो गई. इस दुर्घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. वहीं, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
जानकारी के मुताबिक, विरार में तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर कार की चपेट में आने से एक महिला प्रोफेसर की मौत हो गई है. हादसे में मरने वाले प्रोफेसर का नाम आत्मजा कसाट (46) है. आत्मजा कास्ट विवा जूनियर कॉलेज में प्रोफेसर हैं. उनके परिवार में उनके पति और दो बच्चे हैं. 1 अगस्त को शाम करीब साढ़े पांच बजे घर लौटते समय पीछे से तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी. इस टक्कर के कारण वे डिवाइडर पर जा गिरीं. इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. लेकिन इलाज से पहले ही उनकी देर रात मौत हो गई.
पुलिस ने बताया कि हादसे के वक्त शुभम पाटिल (24) नाम का युवक शराब के नशे में कार चला रहा था. युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है. देर रात अरनाला सागरी पुलिस स्टेशन में इस घटना के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (बीएनएस 2023) की धारा 105 और 281 के साथ-साथ मोटर वाहन अधिनियम, 1988 की धारा 184 और 185 के तहत मामला दर्ज किया गया है.