लातूर: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में भाजपा ने लातूर सीट से अर्चना पाटिल चाकुरकर को उम्मीदवार बनाया है. उनका मुकाबला मौजूदा कांग्रेस विधायक अमित देशमुख से होगा. अर्चना पाटिल कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री शिवराज पाटिल की बहू हैं. अर्चना पाटिल लातूर से टिकट मिलने पर काफी उत्साहित नजर आ रही हैं और अपनी जीत को लेकर आशान्वित हैं.
मंगलवार को मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा, "हमें जीत का पूरा भरोसा है. लातूर के लोगों ने मुझसे कहा है कि उन्हें अपने प्रतिनिधि की जरूरत है जो उपलब्ध और सुलभ हो और उन्हें भरोसा है कि मैं इन दोनों चीजों को पूरा करूंगा." उन्होंने कहा कि लातूर में सबसे बड़ी समस्या पानी की है.
वहीं, पूर्व केंद्रीय मंत्री शिवराज पाटिल ने बहू अर्चना चाकुरकर को शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा, "मैं 1972-2010 तक राजनीति में था. मैं 55 साल तक एक पार्टी में रहा और उसने मुझे बिना मांगे ही सब कुछ दिया. यहां से उम्मीदवार मेरे परिवार से है और मेरी शुभकामनाएं उसके साथ हैं, लेकिन मैं उस पार्टी (भाजपा) से नहीं हूं."