मुंबई: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद देवेंद्र फडणवीस ने गुरुवार को सीएम के रूप में पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने कहा कि महायुति की सरकार जनता से किए गए वादों को पूरा करेगी. सीएम फडणवीस ने कहा कि महायुति के दलों के बीच सरकारी विभागों को लेकर सहमति बन गई है. साथ ही उन्होंने काहा कि मंत्रिमंडल में ज्यादा बदलाव नहीं किया जाएगा.
उन्होंने कहा कि पिछले ढाई वर्षों में हमने महाराष्ट्र के विकास के लिए काम किया है. नई सरकार में भी हम महाराष्ट्र के विकास के लिए काम करेंगे. सरकार की दिशा और गति वही है, केवल हमारी भूमिकाएं बदल गई हैं. हम महाराष्ट्र के हित में फैसले लेंगे. हम उन वादों को पूरा करना चाहते हैं जिनका जिक्र हमने अपने घोषणापत्र में किया है.
फडणवीस ने कहा, "मैं नहीं मानता कि सरकार बनाने में बहुत ज्यादा देरी हुई है. इससे पहले भी 2004 में करीब 12-13 दिन की देरी हुई थी. 2009 में करीब 9 दिन की देरी हुई थी. हमें समझना होगा कि जब गठबंधन सरकार होती है तो कई फैसले लेने पड़ते हैं. गठबंधन सरकार में बहुत बड़े पैमाने पर सलाह-मशविरा करना पड़ता है. हमने वह सलाह-मशविरा किया है और हम लगभग अंतिम रूप दे चुके हैं."
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री फडणवीस ने कहा, "एकनाथ शिंदे और अजित पवार मेरे साथ हैं. लोग स्थिर सरकार चाहते हैं, इसलिए उन्होंने हमें चुना है और हम साथ रहेंगे और साथ मिलकर काम करेंगे. हम 'माझी लड़की बहिन योजना' को जारी रखेंगे."