पिंपरी चिंचवड: पुलिस ने पिंपरी चिंचवड शहर में नवजात शिशुओं की तस्करी करने वाली महिलाओं के एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है. यह कार्रवाई शुक्रवार को जगताप डेयरी इलाके में की गई. वाकड पुलिस ने इस मामले में 6 महिलाओं को गिरफ्तार किया है. इन महिलाओं को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से इन्हें 3 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया.
सहायक आयुक्त विशाल हिरे के मुताबिक, वाकड पुलिस को सूचना मिली थी कि एक बच्चे को बेचा जाने वाला है. वाकड पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए लेकर जाल बिछाया. शुक्रवार शाम को कुछ महिलाएं दो रिक्शों में सवार होकर जगताप डेयरी इलाके में आईं. महिलाओं ने उन्हें बच्चा खरीदने की पेशकश की.
5-7 लाख में नवजात शिशुओं की तस्करी:पुलिस की जांच में खुलासा हुआ किपुणे शहर में कुछ महिलाएं पुणे के एक नामी अस्पताल की नर्स की मदद से नवजात शिशुओं की खरीद-फरोख्त कर रही हैं. बच्चों की खरीद-फरोख्त का काम करने वाली नर्सों और महिलाओं ने पुणे शहर में अब तक 5 नवजात शिशुओं को जरूरतमंद जोड़ों को बेच दिया है.