दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मंत्रिमंडल विस्तार का समय पक्का, 33 साल बाद नागपुर में होगा मंत्रियों का शपथ ग्रहण समारोह ! - MAHARASHTRA CABINET EXPANSION

महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व में 5 दिसंबर को महायुति सरकार का गठन हुआ था, तब मंत्रियों को शपथ नहीं दिलाई गई थी.

Maharashtra cabinet expansion new ministers oath-taking ceremony will be held at Nagpur Raj Bhavan
मंत्रिमंडल विस्तार का समय पक्का, 33 साल बाद नागपुर में होगा मंत्रियों का शपथ ग्रहण समारोह ! (ETV Bharat)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 14, 2024, 7:23 PM IST

Updated : Dec 15, 2024, 3:24 PM IST

नागपुर: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित हुए 20 दिन से ज्यादा का वक्त बीत चुका है. देवेंद्र फडणवीस के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के 9 दिन बाद आखिरकार मंत्रिमंडल विस्तार का समय आ गया है. मंत्रिमंडल विस्तार रविवार को होगा, लेकिन मंत्री बनने वालों के नाम अभी तक सामने नहीं आए हैं.

महाराष्ट्र में महायुति गठबंधन (भाजपा, शिवसेना और एनसीपी) की सरकार है. 5 दिसंबर को देवेंद्र फडणवीस ने मुख्यमंत्री और एकनाथ शिंदे तथा अजित पवार ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली. उम्मीद थी कि इसके तुरंत बाद मंत्रिमंडल का विस्तार हो जाएगा. हालांकि तीनों दलों में मंत्री पद के दावेदारों की संख्या बढ़ने के कारण हर दिन नया समय मांगा जा रहा था ताकि कोई विधायक नाराज न हो.

सोमवार से नागपुर स्थित विधानमंडल का शीतकालीन सत्र शुरू होगा. उससे पहले मंत्रिमंडल विस्तार की पूरी उम्मीद है. मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर मुंबई में तीनों दलों के नेताओं के बीच बैठकों का दौर जारी है.

नागपुर राजभवन (ETV Bharat)

विभागों को लेकर रस्साकशी
डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे वजनदार विभाग हथियाने की कोशिश में हैं. भाजपा ने भी महत्वपूर्ण विभागों पर दावा ठोका है. इसके चलते भाजपा और शिवसेना के बीच विभागों को लेकर भी रस्साकशी चल रही है. चर्चा है कि इस कारण मंत्रिमंडल विस्तार रुका हुआ है.

रविवार दोपहर 3 बजे शपथ ग्रहण
कुछ रिपोर्ट में दावा किया गया है कि रविवार 15 दिसंबर को दोपहर 3 बजे नागपुर स्थित राजभवन में नए मंत्रियों को शपथ दिलाई जाएगी. हालांकि, राजभवन की ओर से इस संबंध में कोई जानकारी नहीं दी गई है. मंत्रिमंडल विस्तार का समय तो तय हो गया है. लेकिन राजभवन की ओर से आधिकारिक बयान न जारी होने की वजह से यह तय नहीं हो पाया है कि किसे मंत्री पद दिया जाएगा.

1991 में नागपुर में हुआ था शपथ ग्रहण समारोह
33 साल पहले यानी 1991 में नागपुर स्थित राजभवन में 5 मंत्रियों ने मंत्री पद की शपथ ली थी. उस समय शिवसेना में बगावत हो गई थी. छगन भुजबल समेत कुछ नेताओं के शिवसेना से बगावत करने के बाद उनका शपथ ग्रहण समारोह नागपुर के राजभवन में हुआ था. उसके बाद अब फडणवीस सरकार के मंत्रियों का शपथ ग्रहण समारोह नागपुर में होगा, इसको लेकर राजभवन चर्चा में आ गया है.

यह भी पढ़ें-लोकसभा में बोले राहुल गांधी, 'जैसे एकलव्य का अंगूठा कटा, उसी तरह देश के युवाओं का अंगूठा काट रही सरकार'

Last Updated : Dec 15, 2024, 3:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details