दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बाबा आढाव ने तोड़ा अनशन, EVM धोखाधड़ी मामले के आरोप को लेकर कर रहे थे विरोध प्रदर्शन

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 में कथित ईवीएम धोखाधड़ी मामले के आरोप को लेकर बाबा आढ़ाव भूख हड़ताल पर बैठे थे.

बाबा आढाव
बाबा आढाव ने तोड़ा अनशन (ETV Bharat)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 30, 2024, 10:01 PM IST

पुणे: महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में महायुति की प्रचंड जीत के बाद महाविकास आघाड़ी (MVA) ने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) पर सवाल खड़े किए. बता दें कि, 23 नवंबर को चुनाव नतीजे घोषित होने के बाद 28 नवंबर को सामाजिक कार्यकर्ता बाबा आढाव अनशन पर बैठक गए थे. आज उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के हाथों से पानी पीकर अपना उपवास खत्म किया.

बाबा आढाव का कहना था कि देश में लोकतंत्र चीरहरण हो रहा है. उन्होंने महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में घोटाला होने और ईवीएम के दुरुपयोग का संदेह जताया है.

इससे पहले बाबा आढाव से मिलने के लिए एनसीपी (एसपी) चीफ शरद पवार और राज्य के डिप्टी सीएम अजित पवार भी पहुंचे. बाबा आढाव ने पूछा है कि ईवीएम में मतदाताओं ने किस पार्टी को वोट दिया, इसका क्या सबूत है. उन्होंने भारी लूट के लिए सरकार की आलोचना भी की. बाबा आढाव ने कहा कि, वे आगे बढ़कर सरकार के खिलाफ सत्याग्रह भी करेंगे. उनकी मांग है कि अडानी के खिलाफ कार्रवाई की जाए.

इस अवसर पर बोलते हुए शरद पवार ने कहा था कि,विधानसभा चुनाव 2024 के नतीजों के बाद नागरिकों में भारी बेचैनी है. सत्ता का दुरुपयोग और धन की बाढ़ विधानसभा चुनावों में पहले कभी नहीं देखी गई. यह इस चुनाव में देखने को मिला है. इसलिए नागरिकों के मन में बेचैनी बढ़ गई है. उन्होंने संसद के बाहर मिले नागरिकों ने जयप्रकाश नारायण को याद किया. साथ ही, लोग बाबा आढाव द्वारा शुरू किए गए आंदोलन से संतुष्ट हैं."

ये भी पढ़ें:महाराष्ट्र में 5 दिसंबर को CM का शपथ ग्रहण, पीएम मोदी समारोह में होंगे शामिल

ABOUT THE AUTHOR

...view details