मुंबई: मुंबई में एक संवाददाता सम्मेलन में राहुल गांधी ने कहा कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव कुछ अरबपतियों और गरीबों की विचारधारा के बीच की लड़ाई है. उन्होंने कहा कि फॉक्सकॉन, एयरबस जैसी 7 लाख करोड़ रुपये की मेगा परियोजनाएं गुजरात में स्थानांतरित कर दी गईं, जिससे महाराष्ट्र के युवाओं की नौकरियां छिन गईं.
उन्होंने कहा कि हमारी सरकार आयी तो हम आरक्षण पर 50 प्रतिशत की सीमा हटा देंगे. उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव विचारधाराओं की लड़ाई है, कुछ अरबपतियों और गरीबों के बीच है.
लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि महाराष्ट्र का चुनाव विचारधाराओं का चुनाव है और 1-2 अरबपतियों और गरीबों के बीच का चुनाव है. अरबपति चाहते हैं कि मुंबई की जमीन उनके हाथ में जाए. अनुमान है कि 1 लाख करोड़ रुपये 1 अरबपति को दिए जाएंगे.
उन्होंने कहा कि हमारी सोच है कि महाराष्ट्र, महाराष्ट्र के किसानों, गरीबों, बेरोजगारों, युवाओं को मदद की जरूरत है. हम हर महिला के बैंक खाते में 3000 रुपये मुफ्त जमा करेंगे, महिलाओं और किसानों के लिए बस यात्रा होगी, 3 लाख रुपये तक के कर्ज माफ किए जाएंगे, सोयाबीन के लिए 7,000 रुपये प्रति क्विंटल, जाति जनगणना जो हम तेलंगाना, कर्नाटक में करवा रहे हैं, हम इसे महाराष्ट्र में भी करवाएंगे...