नई दिल्ली: हरियाणा के चुनावी परिणाम आने के बाद अब भाजपा महाराष्ट्र और झारखंड चुनाव को लेकर भाजपा और गठबंधन के नेताओं के बीच प्रधानमंत्री मोदी की रैली को लेकर काफी डिमांड है. हरियाणा और जम्मू के चुनाव में भाजपा की सीटों में जो बढ़त हासिल हुई उसमें काफी योगदान प्रधानमंत्री की रैलियों में भी रहा. इसलिए भाजपा सहित गठबंधन की पार्टियों के बीच भी पीएम की रैलियों को लेकर काफी मांग है.
जहां तक पीएम की रैलियों की बात है, उसमें महाराष्ट्र और झारखंड दोनों में ही पीएम की धुआंधार रैलियां कराने की योजना है, जो कुछ इस तरह से है. जानकारी के मुताबिक, महाराष्ट्र में पीएम मोदी 8 से 10 रैलियां कर सकते हैं. वहीं झारखंड में प्रधानमंत्री की 7 से 8 रैलियां प्रस्तावित हैं जो इस प्रकार हैं-
झारखंड में पीएम मोदी की 7 चुनावी सभाएं कराने की तैयारी है जिसको लेकर झारखंड बीजेपी ने पीएम मोदी की कम से कम 7 चुनावी सभाएं कराने का प्रस्ताव केंद्रीय नेतृत्व को भेजा है. जानकारी के मुताबिक, झारखंड के प्रत्येक डिवीजन में पीएम मोदी की एक चुनावी सभा होगी. इन चुनावी सभाओं में पीएम के साथ मंच पर आसपास की सीटों के बीजेपी प्रत्याशी भी मौजूद रहेंगे. झारखंड में पांच डिवीजन जिसमें पलामू, संथाल परगना, कोल्हान, उत्तरी छोटा नागपुर, दक्षिणी छोटा नागपुर शामिल है. बीजेपी ने संगठन की दृष्टि से राज्य को 6 डिवीजन में बांटा है. छठा डिवीजन कोयलांचल है जिसमें धनबाद, बोकारो, गिरिडीह आदि शामिल हैं.