प्रयागराज: किन्नर अखाड़े में महामंडलेश्वर और आचार्य महामंडलेश्वर को लेकर विवाद के बाद आज ममता कुलकर्णी महाकुंभ में वापस लौट आई हैं. 24 जनवरी को किन्नर अखाड़े की आचार्य महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी की तरफ से महामंडलेश्वर बनाए जाने के बाद वह अचानक से कुंभ छोड़कर चली गई थीं. उनके वाराणसी और अयोध्या में दर्शन पूजन करने की बात सामने आई थी.
माना जा रहा है कि बसंत पंचमी के अमृत स्नान में अभिनेत्री ममता कुलकर्णी से महामंडलेश्वर बनीं यमाई ममता नंद गिरी भी किन्नर अखाड़े के साथ शामिल हो सकती हैं. कुंभ में लौटने के बाद आज उन्होंने भस्म लगाकर अपना श्रृंगार किया और किन्नर अखाड़े की आचार्य महामंडलेश्वर समेत अन्य महामंडलेश्वरों का आशीर्वाद भी लिया.
बता दें कि एक दिन पहले ही कुंभ में किन्नर अखाड़े का संस्थापक कहते हुए ऋषि अजय दास की तरफ से आचार्य महामंडलेश्वर और महामंडलेश्वर के पद से लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी और ममता कुलकर्णी को हटाए जाने का विवाद भी सामने आया था. हालांकि, बाद में अखाड़ा परिषद ने इसका खंडन करते हुए दोनों पदों पर निष्कासन की बात को गलत बताते हुए अजय दास को ही फर्जी घोषित कर दिया था.