हरिद्वार: उत्तराखंड के हरिद्वार जिले से रेप का मामला सामने आया है. युवती ने हरिद्वार शहर कोतवाली में इलाके के टूर एंड ट्रेवल्स एजेंसी के मालिक पर दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस को मुताबिक पीड़ित युवती मध्य प्रदेश की रहने वाली है. युवती ने अपनी शिकायत में आरोपी पर 17 लाख रुपए ठगने का भी आरोप लगाया है.
पीड़िता ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया कि दो पहले ही हरिद्वार में उसकी मुलाकात बस स्टैंड के पास मौजूद टूर एंड ट्रेवल्स एजेंसी के मालिक से हुई थी. जान पहचान के चलते युवती ने आरोपी को करीब 17 लाख रुपए उधार दिए थे. मुलाकात को दौर आगे बढ़ा तो दोनों के बीच नजदीकियां भी बढ़ गई. आरोपी ने इस बीच पीड़िता से शादी का वादा भी किया.