रायपुर: छत्तीसगढ़ राज्य अपना 24वां स्थापना दिवस कार्यक्रम मना रहा है. 1 नवंबर से स्थापना दिवस पर रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. सोमवार को मध्य प्रदेश के मुख्य मंत्री मोहन यादव छत्तीसगढ़ राज्योत्सव में शामिल हुए. सीएम विष्णु देव साय ने राज्योत्सव के उदघाटन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर मोहन यादव को आमंत्रित किया. कार्यक्रम में शिरकत करने से पहले रायपुर एयरपोर्ट पर मोहन यादव का शानदार स्वागत डिप्टी सीएम अरुण साव सहित कैबिनेट मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने किया. राज्योत्सव का कार्यक्रम नवा रायपुर के राज्योत्सव परेड ग्राउंड में किया गया है.
''भांचा राम की नगरी लिखेगी विकास की गाथा'': सीएम ने राज्योत्सव के मंच से बोलते हुए कहा कि ये छत्तीसगढ़ की धरती बड़ी पावन नगरी की धरती रही है. यहां श्री राम ने अपने वनवास का सबसे ज्यादा वक्त बिताया. राम जी का ननिहाल भी छत्तीसगढ़ में है. माता कौशल्या की भी ये धरती है. सीएम साय ने कहा कि आज के खास दिन पर हमने मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव जी को निमंत्रण दिया जिसे उन्होने सहर्ष स्वीकार किया. मोहन यादव सीएम मध्य प्रदेश के सीएम ही नहीं बल्कि हमारे परिवार के भी सदस्य हैं.
रमन सिंह की तारीफ: साय ने कहा कि मेरी कामना है कि मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ दोनों तेजी से विकास की राह पर लगातार आगे बढ़ते रहे. साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ के विकास का बड़ा श्रेय चाउर वाले बाबा जो विकास पुरुष भी हैं उनको जाता है. छत्तीसगढ़ धान का कटोरा रमन सिंह की मेहनत की वजह से बना. पीडीएस की जो व्यवस्था छत्तीसगढ़ में बनी और पूरे देश के लिए मानक बनी वो रमन सिंह की वजह से बनी. साय ने कहा कि हमने जो भी वादा अपनी गारंटी में किया है उसे पूरा करेंगे. धान खरीदी से लेकर रामलला दर्शन और पीएससी घोटाले की जांच पर हम लगातार आगे बढ़े. हर वादे को हमने पूरा किया.
छत्तीसगढ़ को विकसित छत्तीसगढ़ बनाना है. विकसित छत्तीसगढ़ के लिए हमने विजन डॉक्यूमेंट तैयार किया है. छत्तीसगढ़ की जनता से किया हर वादा हम पूरा करेंगे. छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश मिलकर विकास की नई गाथा लिखेगा. :विष्णु देव साय, मुख्यमंत्री