नई दिल्ली : वरिष्ठ कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने शनिवार को कहा, लोकसभा चुनाव 'निष्पक्ष नहीं' हैं और इसमें विपक्षी दलों को निशाना बनाया जा रहा है लेकिन इसके बावजूद 'पांच न्याय, 25 गारंटी' पर जनता की प्रतिक्रिया के कारण चुनाव में I.N.D.I.A ब्लॉक को स्पष्ट बहुमत मिलेगा.'
उन्होंने यह भी कहा कि देश के लोग चुनावों को 'अस्वतंत्र और अनुचित' बनाने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सभी प्रयासों को 'निर्णायक रूप से खारिज' कर देंगे. कांग्रेस महासचिव ने कहा, 'बहुत हुआ दस साल अन्याय काल' (10 years of injustice) की प्रबल अंतर्धारा है.
रमेश ने देश को 'नया भारत' बताने वाली मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की हालिया टिप्पणियों पर भी निशाना साधा. जिसमें कहा गया है कि 'देश दुश्मन के इलाके में घुसकर हमला करता है.' उन्होंने कहा कि ये 'ध्यान भटकाने वाली रणनीति' हैं जिसका उद्देश्य कांग्रेस की 'पांच न्याय, पचीस गारंटी' और घोषणापत्र की 'वास्तविकता' से ध्यान हटाना है.
चुनावों की निष्पक्षता के बारे में पूछे जाने पर रमेश ने कहा, 'विपक्षी दलों के खिलाफ कार्रवाई को देखते हुए यह चुनाव निष्पक्ष नहीं है, लेकिन इसके बावजूद, हमारा मानना है कि 'पांच न्याय' को जनता की प्रतिक्रिया के कारण I.N.D.I.A 'जनबंधन' को स्पष्ट जनादेश मिलेगा. कांग्रेस और उसके सहयोगियों की 'पचीस गारंटी' जो लोगों की जरूरतों को दर्शाती है.'