दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

ऑनलाइन गेम फिर हुआ प्रेम, प्राइवेट वीडियो बनाकर लड़की को किया ब्लैकमेल, हुआ गिरफ्तार - LOVE JIHAD CASE IN ODISHA

आरोप है कि, एक मुस्लिम युवक ने अपनी पहचान छिपाकर हिंदू लड़की से दोस्ती की. बाद उसने उसे धर्म परिवर्तन के लिए उकसाया.

LOVE JIHAD
प्रतीकात्मक तस्वीर (ETV Bharat)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 8, 2024, 7:49 PM IST

भुवनेश्वर: ओडिशा के भुवनेश्वर से कथित तौर प्रेम और धर्मांतरण का बड़ा मामला सामने आया है. यहां बिहार का रहने वाला समीर नाम के एक युवक ने ओडिशा की एक लड़की के साथ रिलेशनशिप में था. युवक पर आरोप है कि, वह कथित तौर पर जबरन अपनी प्रेमिका का धर्म परिवर्तन करके अपने साथ रखना चाहता था. आरोपी युवक जम्मू-कश्मीर में काम करता है. पुलिस ने जबरन धर्म परिवर्तन कराने के मामले में आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है.

ओडिशा के जगतसिंहपुर की रहने वाली युवती के साथ समीर की दोस्ती ऑनलाइन गेमिंग के जरिए बढ़ा. जिसके बाद दोनों सोशल मीडिया पर वीडियो कॉल पर मिलने लगे. धीरे-धीरे दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई. फिर उन्होंने एक-दूसरे के नंबर साझा किए. यहां समीर ने अपनी पहचान छिपा ली और उसने लड़की को बताया कि वह हिंदू है. प्रेम संबंध परवान चढ़ने के बाद युवक समीर लड़की से मिलने पुरी आया. यहां लड़की को सच्चाई पता चली कि समीर हिंदू नहीं बल्कि मुस्लिम है.

जिसके बाद युवती ने समीर के साथ होटल में रुकने से इनकार कर दिया. लड़की ने शिकायत की कि, समीर ने उसे खाने में दवा दी और उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए. इतना ही नहीं लड़की के साथ बिताए प्राइवेट पल का वीडियो भी रिकॉर्ड कर लिया. खबर के मुताबिक, इसके बाद युवक ने लड़की को उससे शादी के लिए मजबूर किया. उसने कहा कि, उसे अपना धर्म छोड़कर इस्लाम कबूल करना होगा. आरोप है कि, लड़की ने जब समीर की बात नहीं मानी तो उसने उसके साथ बिताए अंतरंग पलों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
आरोप यह भी है कि वीडियो डिलीट करने के लिए आरोपी ने युवती के पिता से 5 लाख रुपये भी लिए. आखिरकार युवक की प्रताड़ना सहन न कर पाने पर पीड़िता ने महिला थाने में शिकायत की. उसने पूरी घटना का जिक्र एफआईआर में किया है. युवती की शिकायत के आधार पर पुलिस मामला दर्ज कर घटना की जांच कर रही है और युवक से पूछताछ कर रही है. साथ ही महिला पुलिस युवती को मेडिकल जांच के लिए ले गई. पूरी घटना की जांच के बाद अलग-अलग धाराओं के तहत युवक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया.

वहीं, एसीपी एसएन मुदुली ने बताया कि सूचना के आधार पर प्रारंभिक जांच की गई है. आगे की जांच के बाद सच्चाई सामने आएगी. वहीं, पीड़िता ने कहा, ऑनलाइन गेमिंग एप के जरिए उसकी जान-पहचान समीर से हुई थी. इसके बाद दोनों में दोस्ती हुई. हालांकि, समीर के दूसरे धर्म का होने की जानकारी होने पर युवती ने उससे शादी करने से इनकार कर दिया.

ये भी पढ़ें:बर्थडे मनाने कैफे में आई थी लड़की, बॉयफ्रेंड ने बना लिया प्राइवेट वीडियो, 6 लोगों ने किया गैंगरेप!

ABOUT THE AUTHOR

...view details