छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / bharat

भारत के DNA में नफरत नहीं मोहब्बत है, RSS नफरत बांटती है हम प्रेम का पैगाम देते हैं:राहुल गांधी - BJP and RSS

Love is India DNA भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान राहुल गांधी बीजेपी और आरएसएस पर जमकर बरसे. राहुल गांधी ने कहा कि भारत के डीएनए में प्यार है जबकी बीजेपी और आरएसएस के डीएनए में नफरत बांटना है. हम प्रेम का पैगाम देने के लिए, भाईचारा बढ़ाने के लिए निकले हैं. इस दौरान राहुल गांधी ने बड़ा ऐलान भी किया जिसमें उन्होंने कहा कि उन 1.5 लाख लोगों को नौकरी पर रखेंगे या मुआवजा देंगे जो सेना में चयनित हुए लेकिन भर्ती से वंचित रह गए. BJP RSS spread religious violence

Love is India DNA
बीजेपी और आरएसएस नफरत बांटती है

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 11, 2024, 5:33 PM IST

Updated : Feb 11, 2024, 8:05 PM IST

बीजेपी और आरएसएस नफरत बांटती है
बीजेपी और आरएसएस नफरत बांटती है
बीजेपी और आरएसएस नफरत बांटती है

रायगढ़:राहुल गांधी की न्याय यात्रा रविवार को रायगढ़ से शुरु हुई. शहर के केवड़ाबाड़ी में सभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी भारतीय जनता पार्टी पर जमकर बरसे. राहुल ने कहा कि भारत के डीएनए में मोहब्बत है लेकिन बीजेपी और आरएसएस वाले नफरत बांटने का काम करते हैं. देश का भविष्य और आने वाली पीढ़ी एक ऐसा हिंदुस्तान चाहती है जिसमें नफरत नहीं प्यार की भाषा बोली जाए. हिंसा का इस देश में नामो निशान नहीं हो. राहुल ने कहा कि हिंसा और नफरत इस देश को कमजोर कर देगा. हमें देश को एकजुट और मजबूत बनाना है.

'बीजेपी और आरएसएस का काम नफरत फैलाना है': राहुल गांधी ने कहा कि राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ और बीजेपी दोनों देश में जहर घोल रही है. देश के डीएनए में प्यार है लेकिन इनके डीएनए में नफरत है. मणिपुर जल रहा है लेकिन पीएम नहीं वहां गए न उनके लिए एक शब्द ही बोला. पूरे उत्तर पूर्व राज्य में गृहयुद्ध जैसे हालात हैं लेकिन दिल्ली में बैठक सरकार को इसकी कोई चिंता नहीं है. मैतेई समुदाय के लोग इंसाफ मांग रहे हैं लेकिन उनको दिल्ली से इंसाफ नहीं मिल रहा है.

राहुल ने बच्ची को दिया चॉकलेट: यात्रा के दौरान राहुल गांधी की एक झलक पाने की कोशिश कर रही बच्ची को राहुल ने अपने पास बुलाया. राहुल गांधी ने बच्ची को चॉकलेट देते हुए पूछा कि आप न्याय चाहते हो या अन्याय. बच्ची ने कहा कि वो न्याय चाहती है. राहुल ने कहा कि हम इसी न्याय की मांग को लेकर यात्रा पर निकले हैं. पूरा हिंदुस्तान मोहब्बत चाहता है नफरत नहीं. बीजेपी और आरएसएस के लोग न्याय नहीं समाज में नफरत बांट रहे हैं. लोगों को रोजगार चाहिए हिंसा और लड़ाई नहीं.

अग्निवीर योजना की निंदा की:राहुल ने कहा कि अग्निवीर योजना से देश कमजोर होगा. युवाओं के साथ सरकार मजाक कर रही है. युवाओं को न्याय दिलाना हमारा काम है. युवाओं को रोजगार मिले इसकी जिम्मेदारी सरकार को लेनी चाहिए. सरकार रोजगार और युवाओं को काम दिलाने के बजाए अग्निवीर जैसी योजना ला रही है. रक्षा के क्षेत्र में अडानी के साथ सरकार अनुबंध कर रही है. राहुल गांधी ने कहा कि जब वो सत्ता में आएंगे तो एक लाख 50 हजार युवाओं को नौकरी देंगे. राहुल ने कहा हम ऐसे लोगों को नौकरी देंगे जो सेना में चयनित हुए लेकिन भर्ती से वंचित रह गए. हमारी कोशिश होगी कि हम ऐसे युवाओं को मुआवजा भी दें. मैंने जब संसद में इस बात का मुद्दा उठाया तो मेरी सदस्यता रद्द कर दी गई. संसद में मेरी माइक का ऑडियो बंद कर दिया गया.

'पूरा भारत मेरा घर है':राहुल गांधी ने कहा कि मेरा घर छीन लिया गया लेकिन मुझे कोई चिंता नहीं है पूरा भारत मेरा घर है. राहुल ने कहा कि मैं लोगों के दिलों में रहता हूं. संबोधन के दौरान राहुल ने फोन दिखाकर कहा कि ये चीन में बना फोन है इसे अंबानी जैसे लोग बेच रहे हैं. चीन और अंबानी दोनों ऐसे फोन बेचकर कमा रहे हैं. मेड इन इंडिया की कोई बात ही नहीं करना चाहता. युवाओं को कैसे इस देश में कुछ करने का मौका मिलेगा जब सारा सामान बाहर से ही बनकर आएगा.

मीडिया पर सवाल:राहुल गांधी ने कहा कि मीडिया किसानों की मौतों को नहीं दिखाता है. मीडिया किसानों से जुड़ी घटनाओं का आईना नहीं बनता है. श्रमिकों से जुड़े मुद्दे नहीं उठाता है. अडानी अंबानी और उनके बच्चों की शादियों पर फोकस करता है. क्रिकेट विश्व कप में मीडिया खोया रहता है. न्याय यात्रा के जरिए मैं पूरे भारत को जगाने निकला हूं. मैं चाहता हूं कि जो फोन चीन में बन रहा है वो छत्तीसगढ़ में बने.

विश्राम के बाद रायगढ़ से राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा का काफिला बढ़ेगा आगे
राहुल गांधी की बातों पर ना दें ध्यान, 75 साल अन्याय करने वाले निकाल रहे न्याय यात्रा : अरुण साव
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ से राहुल गांधी की न्याय यात्रा का बढ़ेगा कारवां, कांग्रेस में गुटबाजी ने फीका किया आयोजन
Last Updated : Feb 11, 2024, 8:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details