कोलकाता: पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप चुनावी रैली के दौरान हुए हमले में बाल-बाल बच गए. पेनसिल्वेनिया में एक चुनावी रैली के दौरान एक शख्स ने उन पर गोली चला दी. हालांकि गोली उनके कान को छूती हुई निकल गई. ट्रंप को लेकर हुए हमले को लेकर इस्कॉन मंदिर कोलकाता के उपाध्यक्ष राधारमण दास ने प्रतिक्रिया दी है.
उन्होंने दावा किया है कि ट्रंप की जान भगवान जगन्नाथ ने बचाई. इसके लिए उन्होंने 1976 की एक रथयात्रा का जिक्र किया. राधारमण दास ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि ठीक 48 साल पहले डोनाल्ड ट्रंप ने जगन्नाथ रथयात्रा उत्सव को बचाया था. आज, जब दुनिया फिर से जगन्नाथ रथयात्रा उत्सव मना रही है, ट्रंप पर हमला किया गया और जगन्नाथ ने उन्हें बचाकर एहसान चुकाया.
ट्रंप ने की थी इस्कॉन भक्तों की मदद
उन्होंने कहा कि जुलाई 1976 में डोनाल्ड ट्रंप ने रथयात्रा के आयोजन में इस्कॉन भक्तों की मदद की थी और रथों के निर्माण के लिए अपना ट्रेन यार्ड मुफ्त में उपलब्ध कराया था. आज जब दुनिया 9 दिवसीय जगन्नाथ रथयात्रा उत्सव मना रही है, उस पर यह भयानक हमला और उनका बाल-बाल बच जाना जगन्नाथ के हस्तक्षेप को दर्शाता है. ब्रह्मांड के भगवान महाप्रभु जगन्नाथ की पहली रथ यात्रा 1976 में न्यूयॉर्क शहर की सड़कों पर शुरू हुई थी, जिसमें तत्कालीन 30 साल के उभरते हुए रियल एस्टेट मुगल - डोनाल्ड ट्रंप की सहायता मिली थी.