हुबली : लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण में आज मंगलवार को कर्नाटक की शेष 14 लोकसभा सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. उत्तरी जिलों के संसदीय क्षेत्रों में कांग्रेस और भाजपा के बीच सीधी लड़ाई हो रही है. राज्य में कुल 28 लोकसभा क्षेत्र हैं. जानकारी के मुताबिक अधिकांश दक्षिणी और तटीय जिलों की 14 सीटों पर पहले चरण का मतदान 26 अप्रैल को हुआ था.
जिन क्षेत्रों में मंगलवार को चुनाव हो रहे हैं उनमें चिक्कोडी, बेलगावी, बागलकोट, विजयपुर, कालाबुरागी, रायचूर, बीदर, कोप्पल, बेल्लारी, हावेरी, धारवाड़, उत्तर कन्नड़, दावणगेरे और शिवमोगा हैं. पूर्व मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई (हावेरी) और जगदीश शेट्टार (बालगांव), केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी (धारवाड़) और भगवंत खुबा (बीदर) भाजपा से अपनी किस्मत आजमाने को तैयार हैं. वहीं कांग्रेस ने गीता शिवराजकुमार (शिमोगा), अभिनेता शिवराजकुमार की पत्नी और पूर्व सीएम एस बंगारप्पा की बेटी और एआईसीसी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के दामाद राधाकृष्ण डोड्डामणि (गुलबर्गा) को मैदान में उतारा है.