दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कर्नाटक में इस परिवार के 96 लोगों ने मनाया लोकतंत्र का पर्व, एक साथ दिखीं तीन पीढ़ियां - 96 family members casts vote

Karnataka Lok Sabha Election 2024: कर्नाटक में एक ही परिवार के 96 लोगों ने लोकसभा चुनाव के लिए मतदान किया. हुबली तालुक के नूलवी गांव में, एक ही परिवार की तीन पीढ़ियों ने कन्नड़ गर्ल्स स्कूल में वोट डाला.

Karnataka Lok Sabha Election 2024
एक ही परिवार के 96 सदस्यों ने एक साथ किया मतदान (ETV Bharat Kannada Desk)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 7, 2024, 3:57 PM IST

Updated : May 7, 2024, 5:18 PM IST

हुबली : लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण में आज मंगलवार को कर्नाटक की शेष 14 लोकसभा सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. उत्तरी जिलों के संसदीय क्षेत्रों में कांग्रेस और भाजपा के बीच सीधी लड़ाई हो रही है. राज्य में कुल 28 लोकसभा क्षेत्र हैं. जानकारी के मुताबिक अधिकांश दक्षिणी और तटीय जिलों की 14 सीटों पर पहले चरण का मतदान 26 अप्रैल को हुआ था.

जिन क्षेत्रों में मंगलवार को चुनाव हो रहे हैं उनमें चिक्कोडी, बेलगावी, बागलकोट, विजयपुर, कालाबुरागी, रायचूर, बीदर, कोप्पल, बेल्लारी, हावेरी, धारवाड़, उत्तर कन्नड़, दावणगेरे और शिवमोगा हैं. पूर्व मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई (हावेरी) और जगदीश शेट्टार (बालगांव), केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी (धारवाड़) और भगवंत खुबा (बीदर) भाजपा से अपनी किस्मत आजमाने को तैयार हैं. वहीं कांग्रेस ने गीता शिवराजकुमार (शिमोगा), अभिनेता शिवराजकुमार की पत्नी और पूर्व सीएम एस बंगारप्पा की बेटी और एआईसीसी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के दामाद राधाकृष्ण डोड्डामणि (गुलबर्गा) को मैदान में उतारा है.

मतदान के बाद परिवार की तीन पीढ़ियां दिखीं एक साथ (हुबली, कर्नाटक) (ETV Bharat Kannada Desk)

कर्नाटक के हुबली में एक ही परिवार के 96 सदस्यों ने वोटिंग कर सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है. परिवार के सदस्यों की तीन पीढ़ियाों ने एक साथ आकर मतदान किया. हुबली तालुक के नूलवी गांव में, परिवार के 96 सदस्यों ने मतदान किया और दूसरों के लिए एक आदर्श स्थापित किया. हुबली तालुक के नूलवी गांव के कंटेप्पा तोतादा के परिवार के सदस्यों ने कन्नड़ गर्ल्स स्कूल के मतदान केंद्र संख्या 56 और 57 पर अपना वोट डाला. मतदान के बाद सभी ने सेल्फी ली और जश्न मनाया.

पढ़ें:लोकसभा चुनाव : कर्नाटक की 14 लोकसभा सीटों पर बीजेपी और कांग्रेस फिर आमने-सामने

Last Updated : May 7, 2024, 5:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details