छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / bharat

बिलासपुर में बीजेपी और कांग्रेस प्रत्याशी ने दाखिल किया नामांकन, दिलचस्प हुआ मुकाबला - Bilaspur Loksabha seat - BILASPUR LOKSABHA SEAT

बिलासपुर में बीजेपी और कांग्रेस प्रत्याशी ने गुरुवार को अपना-अपना नामांकन दाखिल किया. इस दौरान दोनों सियासी दलों का शक्ति प्रदर्शन देखने को मिला.

candidates filed nomination in Bilaspur
बिलासपुर में उम्मीदवारों ने दाखिल किया नामांकन

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Apr 18, 2024, 8:13 PM IST

Updated : Apr 18, 2024, 9:39 PM IST

बिलासपुर में बीजेपी और कांग्रेस प्रत्याशी ने दाखिल किया नामांकन

बिलासपुर: बिलासपुर लोकसभा सीट पर बीजेपी और कांग्रेस प्रत्याशियों ने गुरुवार को शक्ति प्रदर्शन के साथ नामांकन दाखिल कर दिया है. दोनों ही सियासी दल ने आमसभा कर रैली के माध्यम से जिला निर्वाचन कार्यालय पहुंच कर नामांकन दाखिल किया. पार्टी के नेता और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में रैली में शामिल होकर बैंड बाजे के साथ नामांकन दाखिल करने पहुंचे. कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत और चंदन यादव की मौजूदगी में कांग्रेस प्रत्याशी देवेन्द्र यादव ने नामांकन दाखिल किया. वहीं, बीजेपी प्रत्याशी तोखन साहू ने सीएम विष्णुदेव साय, उपमुख्यमंत्री अरुण साव की मौजूदगी में नामांकन पर्चा भरा.

मोदी फिर बनेंगे पीएम:इस दौरान मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि, "प्रदेश में भाजपा का अच्छा माहौल है. प्रदेश की सभी 11 लोकसभा सीटों पर बीजेपी जीत हासिल करेगी. मोदी की गारंटी पर जनता को भरोसा है. यही वजह है कि देश में फिर से मोदी की सरकार आएगी. जब कांग्रेस जीतती है तो ईवीएम पर ब्लेम नहीं करती. हारने के बाद पूरा ठीकरा ईवीएम पर फोड़ती है. जब जीतते हैं तो फिर क्यों नहीं कहते कि ईवीएम खराब था, इसलिए जीत गए. भाजपा के वादों और उसे पूरा करने की इच्छा शक्ति को देखते हुए ही आज देश में हर जगह भाजपा की लहर है. प्रधानमंत्री फिर एक बार नरेंद्र मोदी जी बनेंगे."

कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत

शहर की सड़कों पर उमड़ी भीड़:बिलासपुर लोकसभा सीट पर भाजपा और कांग्रेस ने नामांकन रैली के माध्यम से अपनी ताकत दिखाई. आम जनता को अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की. इस दौरान शहर के लाल बहादुर शास्त्री स्कूल मैदान से कांग्रेस के देवेंद्र यादव की रैली की शुरुआत की. रैली शहर के गोल बाजार मुख्य मार्ग से होते हुए जिला निर्वाचन कार्यालय पहुंची. दूसरी तरफ जगन्नाथ मंगलम इलाके से भाजपा की रैली की शुरुआत हुई. भाजपा भी गोल बाजार की सड़क से होते हुए कलेक्ट्रेट पहुंची. दोनों ही पार्टी की रैली आगे पीछे जा रही थी, इसलिए शहर वासियों की नजर पूरे समय रैली में लगी रही. वहीं, पूरे शहर में सुरक्षा को देखते हुए पुलिस प्रशासन की ओर से भी खास इंतजाम किए गए थे. पुलिस ने अप्रिय घटना से निपटने की पूरी तैयारी कर रखी थी. गोल बाजार की सड़कों पर भाजपा और कांग्रेस के झंडे से पूरी सड़क गुलजार रहा.

छत्तीसगढ़ में 29 नक्सलियों का एनकाउंटर बड़ा ऑपरेशन, आतंक पर सियासत दुर्भाग्यपूर्ण:सीएम - CM Sai Attack On Congress On Naxal
शिव कुमार डहरिया के नामांकन के दौरान कांग्रेस का शक्ति प्रदर्शन, चरण दास महंत का केंद्र पर प्रहार - Shiv Kumar Dahriya Filed Nomination
बिलासपुर में बीजेपी प्रत्याशी तोखन साहू ने भरा नामांकन, सीएम साय बोले फिर जीतेंगे, अरुण साव ने ईवीएम पर कांग्रेस को घेरा - Lok Sabha Election 2024
Last Updated : Apr 18, 2024, 9:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details