मैसूरु : लोकायुक्त पुलिस ने मैसूरु शहरी विकास प्राधिकरण (MUDA) मामले में कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया को पूछताछ के लिए तलब किया है. इस संबंध में मैसूर लोकायुक्त एसपी टी.जे. उदेश ने सीएम को 6 नवंबर को सुबह 10.30 बजे लोकायुक्त कार्यालय में उपस्थित होने के लिए नोटिस जारी किया है.
वहीं सीएम सिद्धारमैया ने लोकायुक्त नोटिस का जवाब देते हुए कहा है कि वे 6 नवंबर को सुनवाई में शामिल होंगे. उन्होंने कहा कि वह उपचुनाव की पृष्ठभूमि में आज से शिगगांव निर्वाचन क्षेत्र में प्रचार में शामिल हैं. बता दें कि मैसूर लोकायुक्त पुलिस मुदा घोटाले की जांच कर रही है. सीएम इस मामले में ए1 आरोपी हैं और उनकी पत्नी पार्वती ए2 आरोपी हैं. इस संबंध में लोकायुक्त के एक अधिकारी ने बताया कि हमने सिद्धारमैया को बुधवार सुबह पेश होने के लिए कहा है.