हैदराबाद : कई एग्जिट पोल में अनुमान जताया गया है कि एनडीए को बढ़त मिल रही है, लेकिन कांग्रेस उसे सिरे से खारिज कर रही है. कांग्रेस का कहना है कि 2004 में भी एग्जिट पोल गलत साबित हुए थे, इस बार भी ऐसा ही होगा.
ऐसे में मतगणना के बाद तय होगा कि जनादेश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पक्ष में जाएगा, जो लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री की रेस में हैं, या फिर कांग्रेस का दावा सही साबित होगा कि 2004 की तरह एग्जिट पोल गलत साबित होंगे.
लोकसभा की 543 सीटों के लिए सात चरणों में चुनाव हुए. बहुमत का आंकड़ा 272 है. उम्मीद है कि भाजपा बंगाल, ओडिशा और दक्षिणी राज्यों में और बढ़त बनाएगी, जिससे उत्तर में होने वाले किसी भी नुकसान की भरपाई हो जाएगी. बंगाल के अलावा, महाराष्ट्र, ओडिशा, कर्नाटक और तेलंगाना में भी ऐसी ही उम्मीद है. केरल में भी भाजपा का खाता खुलता नजर आ रहा है.