हैदराबाद:लोकसभा चुनाव 2024 की मतगणना शुरू हो गई है. सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती हो रही है. पोस्टल बैलेट की शुरुआती गिनती में कांग्रेस और इंडिया गठबंध आगे चल रहा था, जबकि भाजपा-एनडीए पीछे थे. हालांकि, इंडिया गठबंधन यह बढ़त ज्यादा समय तक बरकरार नहीं रख पाया. समाचार लिखे जाने तक एनडीए 154 और इंडिया गठबंधन 90 सीटों पर आगे चल रहे हैं.
शुरुआती रुझान में वाराणसी से पीएम मोदी आगे चल रहे हैं. अमेठी से स्मृति ईरानी, चंडीगढ़ सीट से कांग्रेस उम्मीदवार मनीष तिवारी, कन्नौज से अखिलेश यादव, आसनसोल से शत्रुघ्न सिन्हा और गांधीनगर से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आगे चल रहे हैं. वहीं, तिरुवनंतपुरम लोकसभा सीट से कांग्रेस नेता शशि थरूर पीछे चल रहे हैं.
लोकसभा चुनाव 2024 के परिणाम आने के बाद आज यह साफ हो जाएगा कि देश में नई सरकार के लिए किसे जनादेश मिलेगा. एग्जिट पोल में जहां भाजपा-एनडीए को भारी जीत का अनुमान लगाया गया है, वहीं इसके उलट कांग्रेस के नेतृत्व वाले इंडिया गठबंधन भी अपनी जीत को लेकर आशान्वित दिख रहा है. विपक्षी दलों को 295 सीटों मिलने का आकलन है.