हैदराबाद :चुनाव विश्लेषक योगेंद्र यादव ने पहले ही अंदेशा जताया था कि उत्तर प्रदेश में भूचाल आ सकता है. अपनी एक पोस्ट में उन्होंने कहा था कि मेरठ से बनारस तक सभी जातियों में भाजपा का वोट खिसक रहा है. योगेंद्र यादव ने लिखा था कि 60 सीट बचाना भी नामुमकिन है, 50 सीटें भी आती नहीं दिख रहीं.
चुनाव विश्लेषक योगेंद्र यादव ने कहा था कि पीएम मोदी के प्रति गुस्सा नहीं, उदासीनता है. इसका भी जिक्र किया था कि इस बार राशन के नाम पर वोट नहीं मिलेगा. यादव ने उत्तर प्रदेश की कई समस्याओं का जिक्र किया था. यादव ने ये भी कहा था कि सांसदों और स्थानीय नेताओं के खिलाफ जनता में गुस्सा है. वहीं ये बात साफ कही थी कि कांग्रेस और सपा का वोट कायम है.