दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

'यूपी में आ सकता है भूचाल', चुनाव विश्लेषक योगेंद्र यादव ने पहले ही जता दिया था अंदेशा - lok sabha Election Results 2024

lok sabha Election Results 2024 : लोकसभा चुनाव 2024 के रिजल्ट की तस्वीर लगभग साफ हो गई है. एनडीए को स्पष्ट बहुमत मिलता दिख रहा है, वहीं विपक्षी गठबंधन ने भी अच्छा प्रदर्शन किया है. इस बीच चुनाव विश्लेषक योगेंद्र यादव ने अपनी एक पुरानी पोस्ट फिर 'एक्स' पर साझा की है.

Yogendra Yadav
योगेंद्र यादव (ANI File Photo)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jun 4, 2024, 4:11 PM IST

हैदराबाद :चुनाव विश्लेषक योगेंद्र यादव ने पहले ही अंदेशा जताया था कि उत्तर प्रदेश में भूचाल आ सकता है. अपनी एक पोस्ट में उन्होंने कहा था कि मेरठ से बनारस तक सभी जातियों में भाजपा का वोट खिसक रहा है. योगेंद्र यादव ने लिखा था कि 60 सीट बचाना भी नामुमकिन है, 50 सीटें भी आती नहीं दिख रहीं.

चुनाव विश्लेषक योगेंद्र यादव ने कहा था कि पीएम मोदी के प्रति गुस्सा नहीं, उदासीनता है. इसका भी जिक्र किया था कि इस बार राशन के नाम पर वोट नहीं मिलेगा. यादव ने उत्तर प्रदेश की कई समस्याओं का जिक्र किया था. यादव ने ये भी कहा था कि सांसदों और स्थानीय नेताओं के खिलाफ जनता में गुस्सा है. वहीं ये बात साफ कही थी कि कांग्रेस और सपा का वोट कायम है.

उन्होंने कहा था कि भाजपा का एक चौथाई वोटर इस बार उसे वोट नहीं देगा. 2019 में भाजपा का जितना वोटर था उसमें दसवां हिस्सा भी खिसक कर सपा और कांग्रेस को चला गया तो उसे 20 सीट का नुकसान हो सकता है. अगर इससे ज्यादा वोट टूट गया तो रिजल्ट पूरी तरह से उलट होगा. मतगणना की स्थिति के बारे में कहें तो उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी 36 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि भाजपा, जिसने 2019 के लोकसभा चुनावों में 62 सीटें जीती थीं, 33 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि कांग्रेस 7 सीटों पर आगे है.

ये भी पढ़ें

नीतीश कुमार से बात करने पर बोले शरद पवार- मैंने अभी तक किसी से बात नहीं की

ABOUT THE AUTHOR

...view details