हैदराबाद:भारतीय लोकतंत्र का सबसे बड़ा पर्व आम चुनाव 2024 संपन्न हो चुका है. हम यहां पर बात कर रहे हैं बीते लोकसभा चुनावों में 10 मतों से भी कम अंतर से जीत कर कई उम्मीदवार संसद में प्रवेश करने में सफल हो गये. लोकसभा चुनाव 2019 उत्तर प्रदेश के मछलीशहर संसदीय क्षेत्र से भाजपा के भोलानाथ (बी.पी. सरोज) 181 वोटों के अंतर से चुनाव जीते थे. उन्होंने बसपा के त्रिभुवन राम को हराया था.
- लोकसभा चुनाव 2014में जम्मू-कश्मीर के लद्दाख संसदीय क्षेत्र से भाजपा के थुपस्तान छेवांग ने अपने नजदीकी प्रतिद्वंदी निर्दलीय उम्मीदवार गुलाम रजा को महज 36 मतों के अंतर से हरा दिया था. गुलाम रजा कांग्रेस से बागी होकर निर्दलीय चुनाव मैदान में उतरे थे.
- लोकसभा चुनाव 2009में राजस्थान के टोंक सवाई माधोपुर संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस के नमो नारायण मीणा ने 317 मतों से भाजपा के कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला को हरा दिया. 2009 में इस सीट पर सबसे कम मतों के अंतर से जीत हार-जीत का फैसला हुआ था.
- लोकसभा चुनाव 2004 में केंद्रशासित प्रदेश लक्षद्वीप से जनता दल (यूनाइटेड) के डॉ. पी. पूकुन्हिकोया 71 मतों से विजयी रहे थे. लोकसभा चुनाव 1999 में उत्तर प्रदेश के घाटमपुर संसदीय क्षेत्र से बीएसपी के प्यारे लाल संखवार 105 मतों से जीतकर संसद पहुंचे थे.
- लोकसभा चुनाव 1998 में राजमहल सीट (इस समय झारखंड) से भाजपा के सोम मरांडी 9 वोटों से जीत का स्वाद चखा था.
- लोकसभा चुनाव 1996में गुजरात के बड़ौदा संसदीय क्षेत्र पर महज 17 मतों के अंतर से जीत का फैसला हुआ था. इस सीट से कांग्रेस के गायकवाड़ सत्यजीत सिंह जीतकर संसद पहुंचे थे.
- लोकसभा चुनाव 1991 में उत्तर प्रदेश के अकबरपुर संसदीय क्षेत्र से 156 वोटों से जीतकर जनता दल के राम अवध संसद पहुंचने में सफल रहे थे.