दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बर्थडे पर मिली शिकस्त, आईपीएस अफसर से राजनेता बने अन्नामलाई चुनाव 'हारे' - lok sabha Election results 2024 - LOK SABHA ELECTION RESULTS 2024

lok sabha Election results 2024 : आईपीएस अधिकारी से राजनेता बने तमिलनाडु प्रदेश अध्यक्ष अन्नामलाई को हार का सामना करना पड़ा है.

annamalai
अन्नामलाई (ANI File Photo)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jun 4, 2024, 5:59 PM IST

हैदराबाद : तमिलनाडु में द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (डीएमके) के नेतृत्व वाले इंडिया गठबंधन ने सभी 39 सीटों पर बढ़त हासिल की है. गठबंधन ने क्लीन स्वीप किया है. भाजपा यहां खाता नहीं खोल पाई है. भाजपा के प्रदेश प्रदेश अध्यक्ष अन्नामलाई कोयंबटूर से चुनाव हार गए हैं. उन्हें गणपति पी राजकुमार ने मात दी है.

तमिलनाडु में 19 अप्रैल को एक ही चरण में मतदान हुआ था. राज्य में 72.09 फीसदी मतदान दर्ज किया गया था. 2019 में DMK के नेतृत्व वाले गठबंधन ने तमिलनाडु में लोकसभा चुनावों में 39 में से 38 सीटें जीतकर जीत हासिल की थी.

जन्मदिन पर मिली हार :अन्नामलाई के लिए यह जन्मदिन निराशाजनक साबित हुआ. अन्नामलाई मंगलवार को 40 वर्ष के हो गए. आईपीएस अधिकारी से भाजपा नेता बने अन्नामलाई सुबह एक मंदिर में दर्शन करने गए. लेकिन नतीजे आने शुरू होने के बाद उन्होंने मतगणना केंद्र या पार्टी कार्यालय नहीं जाने का फैसला किया. अन्नामलाई 2021 में तमिलनाडु में भाजपा के अध्यक्ष बने थे. कर्नाटक कैडर के 2011 बैच के आईपीएस अधिकारी ने 2019 में नौकरी छोड़ दी थी.

गौरतलब है कि प्रमुख एग्जिट पोल नतीजों ने संकेत दिया था कि सत्तारूढ़ डीएमके के नेतृत्व वाले इंडिया ब्लॉक को 33-37 सीटें मिल सकती हैं, जबकि एनडीए को 2-4 सीटें मिल सकती हैं.राज्य की विपक्षी पार्टी एआईएडीएमके को 0-2 सीटें मिल सकती हैं.

पिछले लोकसभा चुनाव 2019 में DMK ने 24 सीटें हासिल की थीं. कांग्रेस ने 8, विदुथलाई चिरुथिगल काची ने 1, सीपीआई (एम) ने 2, सीपीआई ने 2, आईयूएमएल ने 1 और एआईएडीएमके ने 1 सीटें हासिल की थीं. कोयंबटूर में अन्नामलाई का मुकाबला अन्नाद्रमुक नेता सिंगाई रामचंद्रन और द्रमुक नेता गणपति पी राजकुमार से था.

ये भी पढ़ें

बनारस से पीएम मोदी, रायबरेली से राहुल गांधी जीते, कांग्रेस के अधीर रंजन हारे बहरमपुर से टीएमसी के यूसुफ पठान जीते, बिहार में पूर्णिया से पप्पू यादव जीते

ABOUT THE AUTHOR

...view details